पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को एक और झटका लगा है. पटना एयरपोर्ट पर लालू और राबड़ी को सुरक्षा जांच से मिली छूट विमान मंत्रालय ने रद्द कर दी है. इसके चलते अब दोनों को जांच से गुजरना होगा. आपको बता दें कि साल 2009 से दोनों नेताओं को छूट मिली हुई थी.
सीधे विमान तक नहीं पहुंच सकेंगे लालू और राबड़ी
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी अब अपने वाहन से पटना एयरपोर्ट पर सीधे विमान तक नहीं पहुंच सकेंगे क्योंकि केन्द्र सरकार ने उनके वाहन के सीधे विमान तक पहुंचने की इजाजत को वापस ले लिया है.
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा, ‘‘पूर्व का आदेश केवल पटना हवाई के लिए था, जिसे वापस ले लिया गया है.’’
फैसले को लेकर तत्काल कदम उठाने के निर्देश
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बीसीएएस को एक पत्र लिख का सूचित किया था कि उसने लालू यादव और उनकी पत्नी को सीधे विमान तक पहुंच देने वाले 2009 के अपने फैसले को वापस लेने का निर्णय लिया है. जिसके बाद यह कदम उठाया गया.
शुक्रवार यानी जुलाई 21 को लिखे गए पत्र में बीसीएएस को मंत्रायल के निर्णय को लागू करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करके के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहा गया है.