नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के परिवार पर इन दिनों एक के बाद एक घोटाले के आरोप लग रहे हैं. पिछले दिनों लालू की पांचवी बेटी हेमा यादव पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बेनामी संपत्ति का आरोप लगाया था. इन्हीं आरोपों के बीच आज लालू जब राजधानी दिल्ली पहुंचे तो मीडिया ने उनसे घोटाले को लेकर सवाल पूछा. जिसे लेकर लालू अचानक पत्रकारों पर भड़क गए. इससे पहले लालू के परिवार पर कथित बेनामी संपत्ति का आरोप लग चुका है.


अचानक मीडिया पर भड़क गए लालू


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों ने लालू यादव से घोटालों को लेकर सवाल पूछा तो अचानक वह मीडिया पर भड़क गए. उन्होंने पत्रकारों को अपशब्द भी कहे.


लालू के परिवार की कथित बेनामी संपत्ति का खुलासा


आपको बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इन दिनों आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार की कथित बेनामी संपत्ति को लेकर रोज नए-नए खुलासे कर रहे हैं. अपने खुलासे के क्रम में शनिवार को सुशील मोदी ने फिर लालू के परिवार पर एक और आरोप लगाया.


लालू की 5वीं बेटी पर बेनामी संपत्ति का आरोप


सुशील मोदी ने इस बार लालू की पांचवीं बेटी हेमा यादव पर 62 लाख रूपए की बेनामी जमीन तोहफे के तौर पर रखने का आरोप लगाया. बीजेपी नेता ने दावा किया कि ललन चौधरी नामक जिस व्यक्ति ने हेमा को जमीन तोहफे के तौर पर दिया, वह लालू के मवेशियों की देखभाल करता था और उसका नाम बीपीएल सूची में शामिल है.