Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. इस तरह पिछले कई दिनों से बिहार में सियासी बदलाव की जो उम्मीद जताई जा रही थी, वो सच हो गई है. नीतीश के इस्तीफा देने को लेकर आरजेडी काफी नाराज नजर आ रही है. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि 2017 में जब नीतीश ने गठबंधन तोड़ा था, तो उस वक्त उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी थी. मगर नीतीश बीजेपी से माफी नहीं मांगने वाले हैं.


मनोझ झा ने एक बयान जारी कर कहा, 'नीतीश कुमार 8 अगस्त, 2022 को इस्तीफा देकर और एनडीए गठबंधन छोड़कर सीधे पटना स्थित राबड़ी आवास पर पहुंचे थे. वहां जाकर उन्होंने महागठबंधन के विधायकों और विशेषकर राबड़ी देवी के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी थी.' मनोज झा ने आगे कहा, 'नीतीश ने 2017 में महागठबंधन तोड़ने के लिए झुककर माफी मांगी थी.' नीतीश 2017 में महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हुए थे. 


'बीजेपी को 2022 में लात मारने के लिए नीतीश नहीं मांगेंगे माफी'


आरजेडी सांसद ने आगे कहा, 'नीतीश कुमार उस दिन पैदल ही सभी विधायकों को लेकर मुख्यमंत्री आवास गए. लेकिन आज देखिए बीजेपी विधायक खुद चलकर सीएम आवास पहुंच रहे हैं. नीतीश ने उन्हें 2022 में लात मारने के लिए भी माफी नहीं मांगी है.' नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) को इस्तीफे से पहले पटना जेडीयू विधायकों-सांसदों के साथ बैठक की. इसके बाद वह राजभवन गए और वहां जाकर उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. 


आज शाम ले सकते हैं शपथ


नीतीश का इस्तीफा राज्यपाल ने स्वीकार भी कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार रविवार शाम 4 बजे राजभवन में 9वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. उनके साथ 6-8 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने की भी चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी के भी कुछ नेता नीतीश के साथ शपथ लेने वाले हैं. नीतीश के इस्तीफा देने के बाद उनके आवास पर बीजेपी विधायक पहुंचने लगे हैं. 


इस्तीफे के बाद क्या बोले नीतीश?


संवाददाताओं से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि आज मैंने इस्तीफा दे दिया है. मैंने जो सरकार चल रही थी, उसको समाप्त करने की जानकारी राज्यपाल को दे दी है. उन्होंने बताया कि इस्तीफा इसलिए दिया गया, क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. पार्टी के नेताओं और हर किसी की बात सुनकर इस्तीफा दिया है. 


यह भी पढ़ें: 'रंग बदलने में गिरगिटों को टक्कर दे रहे नीतीश कुमार, जनता माफ नहीं करेगी', इस्तीफे पर भड़की कांग्रेस ने कही बड़ी बात