Delhi Gas Leakage: आरके पुरम में जहरीली गैस से दहशत! आंखों में जलन और दम घुटने की शिकायत के बाद पांच लोग अस्पताल में भर्ती
RK Puram Gas Leakage: दिल्ली के आरके पुरम थानाक्षेत्र में बुधवार रात को गैस लीक होने का दावा किया गया. हालांकि, पुलिस को मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला.
![Delhi Gas Leakage: आरके पुरम में जहरीली गैस से दहशत! आंखों में जलन और दम घुटने की शिकायत के बाद पांच लोग अस्पताल में भर्ती RK Puram Gas leakage Delhi casualties Police ANN Delhi Gas Leakage: आरके पुरम में जहरीली गैस से दहशत! आंखों में जलन और दम घुटने की शिकायत के बाद पांच लोग अस्पताल में भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/34270ba42004a1df2d717e2367d0a4bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi RK Puram Gas Leakage: दिल्ली के आरके पुरम थानाक्षेत्र के एकता विहार इलाके में बुधवार रात को गैस लीक होने का दावा किया गया. स्थानीय लोगों ने रात में करीब सवा नौ बजे पुलिस को कॉल कर शिकायत की. लोगों ने बताया कि इलाके में कहीं से गैस का रिसाव हो रहा है और इस कारण कई लोगों को आंखों में परेशानी हुई है. शिकायत पर रिएक्ट करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची.
कहीं गैस लीकेज होती नहीं मिली
पुलिस के साथ-साथ फायर टेंडर भी मौके पर पहुंचे लेकिन मौके पर उन्हें कुछ ऐसा हाथ नहीं लगा जिससे कहा जाए कि गैस का रिसाव हुआ है. पुलिस और दमकल विभाग के लोगों ने इलाके की तलाशी ली. उन्होंने कहीं से गैस लीकेज होती नहीं मिली. हालांकि, 5 लोगों ने खुजली और आंखों में जलन की शिकायत की है.
पुलिस, दमकल और डीडीएमए की टीम पहुंची
पुलिस की ओर से बताया गया कि बुधवार की रात करीब 9:15 बजे एकता विहार क्षेत्र में गैस लीक होने की सूचना मिली, जिसके बाद आरके पुरम के थानाध्यक्ष और जांच निरीक्षक अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस के बुलाने पर डीडीएमए की टीम के साथ दमकल की गाड़ियां और 02 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचीं.
अस्पताल में भर्ती कराए गए लोग
पुलिस ने बताया कि आंखों में खुजली वाले पाचों लोगों को एंबुलेंस से सफदरजंग अस्पताल और दो लोगों को पीसीआर से ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि जान की कोई हानि नहीं हुई है. सभी सुरक्षित और सामान्य स्थिति में हैं.
गैस सिलेंडर में आग नहीं लगी
विभाग की ओर से यह भी कहा गया कि एकता विहार इलाके में किसी भी गैस सिलेंडर में आग नहीं लगी और कहीं से धुंआ नहीं निकला.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)