Jayant Chaudhary Reply Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (24 सितंबर 2024) को शेयर बाजार में हलचल हो लेकर पोस्ट किया था. फ्यूचर एंड ऑप्शन या एफएंडओ ट्रेडिंग को लेकर उन्होंने कहा था कि पिछले 3 सालों में 90 फीसदी छोटे निवेशकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. अब इस पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जवाब दिया है.


ट्रेडिंग वॉल्यूम में ग्रोथ को लेकर जयंत चौधरी का जवाब


केंद्रीय मंत्री और आरलेडी नेता जयंत सिंह चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ट्रेडिंग वॉल्यूम में ग्रोथ आना केवल शेयर बाजार में गहराई का संकेत है. उन्होंने कहा, "ये एक इंडीकेटर है कि किसी ट्रेडिंग इंस्ट्रूमेंट में निवेशकों का निवेश और रुचि बढ़ रही है. एफएंडओ (फ्यूचर एंड ऑप्शन) का इस्तेमाल इक्विटी मार्केट में पोजीशन के हेजिंग के लिए भी किया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे एफएंडओ में हुआ घाटा निवेशकों के कुल मिलाकर उठाए गए घाटे का संकेतक ना हो."


केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में पंजीकृत निवेशकों की कुल संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. रजिस्टर्ड निवेशकों के रूप में भारतीयों की बड़ी भागीदारी इस बात को खारिज करती है कि बड़े अकाउंट छोटे निवेशकों की कीमत पर पैसा बना रहे हैं."


स्टॉक मार्केट को लेकर बोले जयंत चौधरी


केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने ये भी कहा कि देश का स्टॉक मार्केट किसी अर्थव्यवस्था को मापने के लिए अच्छा बैरोमीटर साबित हो सकता है. उन्होंने कहा, "ये भले ही चर्चा के लिए एक अच्छा विषय हो सकता है, लेकिन सिर्फ शेयर बाजार को नीचा दिखाना और रेगुलेटर्स को घाटे के लिए कहना उचित नहीं लग रहा है. ऐसे समय में जब शेयर बाजार अपने ऑलटाइम हाई पर है और इसके निवेशकों की संख्या 10 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है तो इस तरह की बात बौद्धिक बेईमानी लग सकती है."


ये भी पढ़ें : मिनी पाकिस्तान कहने वाले कर्नाटक के जस्टिस श्रीसानंदा ने मांगी माफी, सुप्रीम कोर्ट ने बंद किया केस