Accident In Jharkhand Giridih: झारखंड के गिरिडीह जिले में शनिवार (18 नवंबर ) को एक भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों सहित पांच लोगों की जान चली गई है. यहां बारात में आए लोगों की एसयूवी गाड़ी तेज रफ्तार की वजह से नियंत्रण खोकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिसकी वजह से वाहन में सवार 10 लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने बताया है कि दुर्घटना शनिवार तड़के करीब तीन बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघमारा में हुई.


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि दुर्घटना में घायलों की हालत गंभीर है. गिरिडीह के उप प्रखंड पुसिल अधिकारी (SDPO) अनिल सिंह ने दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि एसयूवी सवार लोग बारात में शामिल होने के लिए आए थे. उन्होंने बताया कि बारात बिरनी थाना क्षेत्र के थोरिया गांव से आई थी. यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर टिकोडीह गांव में विवाह समारोह शामिल होने के बाद इन लोगों की वाहन वापस जा रही थी, जब बीच रास्ते में नियंत्रण खोकर पेड़ से जा टकराई.


'ड्राइवर को आ गई थी झपकी'


एसडीपीओ ने यह भी बताया है कि दुर्घटना कैसे हुई. उन्होंने इस बात की आशंका जाहिर की है कि चालक गाड़ी चलाते समय सो गया होगा, जिसके कारण नियंत्रण खो गया और दुर्घटना हुई है. उन्होंने कहा, '‘पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं. उन्हें चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संदेह है कि वाहन चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई है."


इधर घटना के तुरंत बाद तेज आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए थे. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. प्रशासन की मदद से स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर से घायलों को निकाला. ड्राइवर सहित सभी 10 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पांच को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी पांच लोग, जो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें भर्ती कर इलाज चल रहा है. दुर्घटना की वजह से मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया है.


 ये भी पढ़ें :Unnao Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार बस की टक्कर से 2 की मौत, 30 घायल