Rewa Accident: रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल
Bus Truck Accident in Rewa: यूपी-एमपी की सीमा को जोड़ने वाले एनएच-30 पर भीषण हादसा हो गया. तीन वाहनों की टक्कर से यह हादसा हुआ. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
![Rewa Accident: रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल Road accident in Rewa National Highway 30 connecting MP-UP border people killed More than 40 injured ANN Rewa Accident: रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/e3c953d6cea9f2b11a53971af3fe56991666408467006488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suhagi Hills Road Accident in Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में तीन वाहनों की टक्कर से भीषण हादसा (Road Accident) हुआ है. हादसे में 15 लोगों की मौत गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश (MP) की सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (NH-30) पर यह हादसा हुआ.
जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार-शनिवार (21-22 अक्टूबर) की दरमियानी रात को हुआ. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय बस जबलपुर (Jabalpur) से रीवा के रास्ते प्रयागराज (Prayagraj ) जा रही थी. सूचना मिलते ही सोहागी पुलिस (Suhagi Police) मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रीवा के पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
रीवा के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने जानकारी दी कि सुहागी पहाड़ी के पास बस, ट्राला और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 40 घायलों में से 20 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस हैदराबाद से चली थी और उसे गोरखपुर पहुंचना था. बस में सवार लोग यूपी, बिहार और नेपाल के रहने वाले थे.
रीवा एसपी के मुताबिक, सुहागी पहाड़ी से उतरते वक्त आगे चल रहे एक ट्रक से पहले एक ट्राला टकराया और फिर बस उसी में जा भिड़ी. हादसे में जान गंवाने वाले लोग उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, गोंडा और गोरखपुर से बताए जा रहे हैं.
सीएम शिवराज ने जताया दुख
जानकारी के मुताबिक, बस में 100 से ज्यादा लोग सवार थे. लोग त्योहार पर अपने घर लौट रहे थे. हादसे में 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि 11 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है.
तीसरा वाहन मौके से फरार
हादसे के बाद बस और ट्रक मौके पर ही बताए जा रहे हैं जबकि तीसरा वाहन फरार हो गया. पुलिस पास के टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तीसरा वाहन किस तरफ गया. हादसे में जान गंवाने वाले और घायल लोग मजदूर बताए जा रहे हैं. फिलहाल मृतकों और घायलों के परिजनों से प्रशासन संपर्क साधने का प्रयास कर रहा है.
Madhya Pradesh | 14 dead, 40 injured in a collision between a bus and trolley near Suhagi Hills in Rewa. The bus was going from Hyderabad to Gorakhpur. All people on the bus are reportedly residents of Uttar Pradesh. pic.twitter.com/cwN2MUCB7O
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 22, 2022
उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकारियों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है. जल्द ही मृतकों की पहचान बताई जाएगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्रेक न लग पाने की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के कारण जो लोग बस में फंस गए थे, उनमें से कुछ के हाथ-पैर कट गए हैं. फिलहाल, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)