Road Accident in Karnataka: कर्नाटक के तुमकुर ज़िले के पावागड़ा के पास एक बस के पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल लोगों में विद्यार्थी भी शामिल हैं और कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें बैंगलोर अस्पताल के जिला कलेक्टर पाटिल के पास ले जाया गया है. वहीं फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस और आपातकालीन टीमें पहुंचीं है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. 


 






पिछले हफ्ते हुई थी सड़क दुर्घटना


बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह ही राज्य के कलबुर्गी में भी भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी. इस एक्सिडेंट में एक कार पेड़ से टकरा गई थी. टक्कर इतना भीषण था कि कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई थी. हादसे का शिकार हुए सभी मृतक महाराष्ट्र के अमहदनगर के रहने वाले थे. पुलिस के अनुसार, यात्री गनगपुर के दत्तात्रेय मंदिर से लौट रहे थे.


ये भी पढ़ें: