Assam Flood: असम (Assam) में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश (Rain) ने हालात बिगाड़ रखे हैं. जिसके कारण नोआ नदी (River Noa) के जलस्तर में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई. वहीं गुरुवार को असम के उदलगुरी (Udalguri) जिले में एक सड़क का बड़ा हिस्सा नोआ नदी के बाढ़(Flood) के पानी में बह गया. इसके चलते मजोरचुआ क्षेत्र में कलाईगांव-उदालगुरी को जोड़ने वाली सड़क का एक हिस्सा बह गया. जिससे की कलाईगांव क्षेत्र में कम से कम 10 गांव जलमग्न हो गए हैं.
बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के कार्यकारी सदस्य दिगंता बरुआ ने जानकारी दी है कि लगातार हो बारिश ने इलाके में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण बढ़ रहे नदियों के जलस्तर की बजह से आए बाढ़ के पानी ने सड़क के एक हिस्से को बहा दिया. फिलहाल अब इस इलाके में सड़क संपर्क पूरी तरह से बंद हो गया है.
मंगलदोई और उदलगुरी से टूटा संपर्क
दिगंता बरुआ ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान बताया कि सड़क के टूट जाने के कारण यहां रहने वाले अब मंगलदोई और उदलगुरी जाने में असमर्थ हो गए हैं. उनका कहना है कि इसकी सूचना बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोडो को दे दी गई है. दिगंता बरुआ के अनुसार तटबंधों के निर्माण कार्य नहीं किए जाने के कारण बाढ़ की स्थिति खराब हुई है. फिलहाल अब क्षतिग्रस्त हुए तटबंधों की मरम्मत करना होगा.
पेड़ गिरने से एक की मौत
बता दें कि इसी साल मई के महीने में भी हुई लगातार बारिश (Rain) ने असम(Assam) के कई जिलों में भारी बाढ़ (Flood) की स्थिति पैदा कर दी थी. जिसके चलते भूस्खलन (Landslide) की भी खबरें सामने आई थी, वहीं एक बार फिर लगातार हो रही बारिश ने असम की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. असम में हो रही भारी बारिश के कारण करीमगंज इलाके में एक ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
PM Modi Gujarat Visit: कल गुजरात आएंगे पीएम मोदी, 21000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
Mumbai: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर, अधिकतर मरीजों में कोविड के कोई लक्षण नहीं