नई दिल्ली: गुरू गोबिंद सिंह के 350वें जन्म उत्सव के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम ने रोहिणी के सेक्टर 15 में ब्लॉक ए से ब्लॉक बी की सड़क का नाम गुरू गोविंद मार्ग रखा है.


गुरू गोबिंद सिंह के जन्म उत्सव के मौके पर दिल्ली के सभी छोटे-बड़े गुरूद्वारों को सजाया गया और हर जगह श्रद्धालुओं की भीड़ रही. चांदनी चौक में सीसगंज गुरूद्वारा और मध्य दिल्ली में बांग्ला साहिब गुरूद्वारा पर जन्म उत्सव की रौनक देखने के लायक थी.


उत्तर दिल्ली के मेयर संजीव नैयर ने कहा, ‘‘गुरू गोविंद सिंह जी महान योद्धा थे. हमने उनके जीवन और बलिदान से बहुत कुछ सीखा है.’’ निगम में सदन के नेता विजय प्रकाश पांडेय ने कहा, ‘‘गुरू गोविंद सिंह जी ने सिख पंथ खालसा की स्थाना की थी और अपने महत्वपूर्ण धार्मिक शबद से गुरू ग्रंथ साहिब को सदा के लिए सिखों के गुरू के रूप में स्थापित कर दिया.’’ गुरू पर्व के मौके पर देश भर में जश्न के आयोजन किया गया. गोविंद सिंह जी के जन्म स्थान पटना में विशेष आयोजन किए गए.