MLA Rajendra Singh Gudha : राजस्थान के मंत्री का विवादित बयान, बोले- हेमा मालिनी हुईं बूढ़ीं, कैटरीना के गालों जैसी बनें सड़कें
‘बिहार की सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेंगी.‘ 2005 में लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे, तब उनके इस बयान पर खूब विवाद हुआ था.
MLA Rajendra Singh Gudha : ‘बिहार की सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेंगी', 2005 में लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे, तब उनके इस बयान पर खूब विवाद हुआ था. अब लालू से एक कदम आगे राजस्थान के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा बढ़ हैं और एक विवादित बयान दे दिया है. झुंझुनू में हुई एक जनसभा में राजस्थान सरकार के मंत्री ने कहा कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई हैं. सड़कें तो कैटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए.
राजेंद्र सिंह गुढ़ा का विवादित बयान
अशोक गहलोत सरकार में नए मंत्री बने राजेंद्र सिंह गुढ़ा आज झुंझुनू जिले में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़कें कटरीना कैफ के गालों की तरह बनाएं. इस बयान के बाद से वह पूरी तरह से घिर गए हैं. गुढ़ा मंत्री बनने के बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र झुंझनू पहुंचे थे. इस मौके पर वो ''प्रशासन गांवों की संग'' नामक अभियान के तहत शिविर में भाग ले रहे थे.
गुढ़ा यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई हैं, इसलिए अब कैटरीना के गालों के जैसी सड़कें बनानी चाहिए. राजेंद्र सिंह गुढ़ा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले 2005 में जब लालू यादव रेल मंत्री थे तो उन्होंने एक बयान दिया था कि बिहार (Bihar) की सड़कें हों तो हेमा जैसी. उनके इस बयान के बाद भी काफी विवाद हुआ था.
इस विवाद से मध्यप्रदेश के तत्कालीन मंत्री पीसी शर्मा, छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा, यूपी के मंत्री राजाराम पांडे भी अछूते नहीं रहे हैं. उन्होंने भी समय-समय पर सड़कों के साथ हेमामालिनी के गालों को जोड़कर पहले बयान दिए हैं. अब इस विवाद में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का नाम भी जुड़ गया है.