बेंगलूरू: ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर अपनी और दूसरों की जिंदगी सड़कों पर खतरे में डालना आम है. इसपर लगाम के लिए प्रशासन तमाम जागरुकता अभियान चलाती रही है. वहीं बेंगलुरु पुलिस ने अनोखा तरकीब निकाला है. यहां 'यमराज' रोड सेफ्टी के गुर सिखाते नजर आए. दरअसल, बेंगलुरु ट्रेफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए अभियान चला रही है. इसी के लिए पुलिस ने यमराज का रूप धारण किये एक शख्स को ब्रैंड एंबेसडर बनाया है. जो बेंगलुरु की सड़कों पर ट्रैफिक के गुर सिखाते नजर आए.
'यमराज' की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें 'यम' वगैर हेलमेट पहने मोटरसाइकल सवार का पीछा कर रहा है. उसकी हाथ में गदा भी है. वहीं एक अन्य तस्वीर में यम मोटरसाइकल पर बैठा है और ट्रैफिक पुलिसकर्मी गांधीगिरी दिखाते हुए मोटरसाइकल सवार को गुलाब का फूल दे रहा है.
ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त अनुपम अग्रवाल ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, ''हमलोग जुलाई को सड़क सुरक्षा माह के तौर मना रहे हैं। हमलोग स्कूल कॉलेजों में भाषण और नुक्कड़ नाटक जैसे कई कार्यक्रमों को करने वाले हैं.'' उन्होंने कहा, ''हमने 'यम' नामक चरित्र के इस्तेमाल का विचार किया ताकि लोगों में यह संदेश फैला सकें कि अगर उन्होंने यातायात नियमों का पालन नहीं किया तो यमराज उनके घर आ जायेगा.''
कर्नाटक के गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस साल जून तक बेंगलूरू में हुए 44 जानलेवा हादसों में से 40 मौतें उन बाइक सवार की हुई जो बगैर हेलमेट के थे. 2017 में बेंगलुरु में 77 जानलेवा सड़क हादसे हुए इनमें से 66 लोगों की जानें इस लिए गई क्योंकि इन्होंने हेलमेट नहीं पहना था.
रोड सेफ्टी पर SC से सरकार को फटकार, पूछा- दिल्ली और मुंबई की सड़कों में कितने गड्ढे हैं कौन बताएगा?