नई दिल्ली: गुजरात में चुनाव प्रचार थम गया, 14 तारीख को दूसरे चरण की वोटिंग होगी और 18 दिसंबर नतीजे घोषित होंगे. इससे पहले प्रचार में नेताओं की रैलियां, भाषण, प्रेस कॉन्फ्रेंस और रोड शो समेत कई रंग देखने को मिले.


रोड में नेता अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हैं, इस रोड शो में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. गुजरात में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.


गुजरात के कानून के मुताबिक बाइक चलाने और बाइक के पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट जरूरी है. 2012 में हाईकोर्ट ने इसके लिए बाकायदा आदेश जारी किया था. बिना हेलमेट बाइक चलाने पर जुर्माना देना पड़ता है.


असल में रोड शो होने का मतलब इन दिनों बिना हेलमेट के चलने का लाइसेंस हो गया है. और हर जगह इसी तरह का नजारा देखने को मिलता है. अलग अलग पार्टी के रोड शो में सिर्फ नेता और झंडे बदलते हैं बाकी कानून की खिल्ली उड़ाने का वाला नजारा वही होता है.