Road Speed Limit: देश में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर अधिकतम स्पीड लिमिट जल्द ही बढ़ सकती है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को वाहनों की अधिकतम स्पीड लिमिट में संशोधन करने के निर्देश जारी किए हैं. गड़करी ने सड़कों की अलग अलग कैटेगरी के अनुसार वाहनों की स्पीड लिमिट 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया की वो एक ऐसी व्यवस्था तैयार करें जिस से एक निश्चित मार्ग पर स्पीड लिमिट में समानता बरकरार रहे. साथ ही कम दूरी के मार्गों में स्पीड लिमिट को लेकर दिए जाने वाले दिशानिर्देशों में बार बार बदलाव ना देखने को मिले. 


गडकरी ने एक अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश जारी किए. वर्तमान में, कारों के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा अधिसूचित अधिकतम गति सीमा राष्ट्रीय राजमार्गों पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे. वहीं एक्सप्रेसवे पर ये स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटा है. हालांकि राज्य पुलिस और अन्य एजेंसियों के पास अपने क्षेत्र में आने वाले राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर गति सीमा तय करने का अधिकार है. यहीं वजह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ हिस्सों पर अलग-अलग राज्यों के हिसाब से स्पीड लिमिट में बदलाव देखने को मिलता है. 


अलग-अलग स्पीड लिमिट से होती है परेशानी 


इसके साथ ही शहरों में एक तय मार्ग पर अलग अलग स्पीड लिमिट से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन मार्गों पर स्पीड लिमिट के दिशानिर्देश वाले साइनबोर्ड भी पर्याप्त मात्रा में नहीं होते हैं. जिसकी वजह से ये समस्या और बढ़ जाती है. रोड सेफ्टी एक्सपर्ट्स के अनुसार सड़कों पर स्पीड लिमिट को अच्छी तरह से परिभाषित और अधिसूचित किया जाना चाहिए. इस से लोगों की दिक्कतें भी कम होंगी और ऐक्सिडेंट की घटनाओं में भी कमी देखने को मिलेगी. 


यह भी पढ़ें 


केंद्रीय कर्मचारियों को आज मिल सकती है अच्छी खबर, हट सकती है DA पर लगी रोक, कैबिनेट की बैठक में फैसला संभव


गोवा में भी 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे केजरीवाल, सरकार बनने पर पुराने बिल माफ करने का एलान