दिल्ली-मेरठ आने जाने वालों को गडकरी का तोहफा, एक्सप्रेसवे के तीसरे खंड का उद्घाटन किया
इस एक्सप्रेस वे के पहले खंड (दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही जनता को सौंप चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मई 2018 को इसका उद्घाटन किया था. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 8,346 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
नई दिल्ली: रोड एंड ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने आज दिल्ली-मेरठ आने जाने वालों बड़ा तोहफा दिया. गडकरी ने 1,058 करोड़ रुपए कीमत से बने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के खंड उद्घाटन किया. दिल्ली और मेरठ के बीच जाम की समस्यया से छुटकारा दिलाने के लिए दोनों शहरों के बीच 82 किलोमीटर लंबे इस एक्प्रेस वे को बनाया जा रहा है.
छह लेन वाले इस एक्सप्रेस वे पर दो-दो लेन की सर्विस लेन हैं, इसके साथ ही पिलखुआ कस्बे में छह लेन की 4.68 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड भी है. इस प्रोजेक्ट में गंगा नहर के ऊपर एक बड़ा पुल, सात नए छोटे पुल, हापुड़ बाइपास पर एक एलिवेटेडेट पुल, 11 अंडरपास, दो फुटओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे. पिलखुवा पर बने इस पुल को कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी में इनोवेशन के लिए स्वर्ण पदक दिया गया है. वहीं पिलखुवा वायाडक्ट को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के असाधारण कंक्रीट ढांचे के पुरस्कार से नवाजा गया है.
इस पूरे प्रोजेक्ट को चार चरणों में तैयार किया जा रहा है. पहला चरण 8.72 किलोमीटर लंबा छह लेन का एक्सप्रेसवे-आठ लेन एनएच24 सराय कालेखां दिल्ली से गाजीपुर सीमा तक जून 2018 में पूरा हो चुका है. इसके बाद 19.28 किलोमीटर 6- लेन एक्सप्रेसवे एनएच 24 गाजीपुर सीमा से गाजियाबाद के डासना तक है. इसमें 60 प्रतिशत काम हो चुका है.
तीसरे चरण में 22.23 किलोमीटर लंबा 6- लेन के एनएच-24 पर डासना से हापुड़ तक है जिसमें दोनों तरफ दो- दो लेन की सर्विस रोड है. इसी का आज उद्घाटन किया गया है. चौथे चरण में 31.78 किलोमीटर लंबा 6- लेन का एक्सप्रेसवे हापुड़ से मेरठ तक का है, इस पर 57% काम पूरा हो चुका है.