मुंबई: मुंबई के बोरीवली इलाके में एक दुकानदार टॉयलेट के पानी से इडली की चटनी बनाता था और इसे लोगों को खिलाता था. इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोग हैरान हैं. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इडली की दुकान बोरीवली रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर स्थित पार्किंग के पास की है. दुकानदान मामले के सामने के आने के बाद से फरार है. रेलवे पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस मामले में अभी तक दुकानदार पर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है.


पुलिस का बयान


बोरिवली जीआरपी के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संजय पाटिल ने कहा, "दुकान बोरीवली प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर स्थित पार्किंग के पास है. यहां बगल में ही टॉयलेट है. मामले के संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलेगी तो हम कार्रवाई करेंगे." पुलिस ने कहा है कि यह वीडियो कब का है अभी इसे बारे में पक्की सूचना नहीं मिली है और न ही किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज कराई गई है.


बगल में नींबू पानी बेचने वाले ने क्या कहा


इडली दुकानदार के बगल में नींबू पानी बेचने वाले आनंद ने कहा, "इडली वाला अन्ना पिछले 8 से 10 साल से यहां इडली का धंधा करता था. हम खुद यहां इडली खाते थे, लेकिन कभी ऐसा शक नहीं हुआ. सात दिन पहले ही उसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल किया जिसके बाद बोरीवली पुलिस आयी और उसको उठाकर ले गयी, फिलहाल वह धंधा नहीं लगा रहा है."

मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों, छोटे व्‍यापारियों और स्कॉलरशिप के लिए हुए बड़े फैसले


कार्यकर्ताओं को ममता बैनर्जी का नया फरमान, कहा- BJP की तरफ से कब्जाए गए TMC दफ्तरों को हासिल करें


गृह मंत्री अमित शाह के सामने कश्मीर समस्या, नक्सलवाद के खात्मे सहित ये हैं चुनौतियां