Uttarakhand News: उत्तराखंड के मसूरी में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी
Uttarakhand Bus Accident: रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर आईटीबीपी अकादमी के पास खाई में जा गिरी. बस देहरादून से मसूरी की ओर जा रही थी.
Mussoorie Bus Accident: उत्तराखंड के मसूरी में यात्रियों से भरी एक बस (Bus Accident) गहरी खाई में गिर गई. आईटीबीपी (ITBP) अकादमी मसूरी (Mussoorie) द्वारा मौके पर बचाव अभियान चलाया गया. आईटीबीपी अकादमी के कर्मियों ने घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. आईटीबीपी ने कहा कि रविवार दोपहर मसूरी में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) अकादमी के पास 39 यात्रियों को लेकर जा रही एक रोडवेज बस के गहरी खाई में गिरने से कई लोग घायल हो गए.
अब तक कोई मौत की सूचना नहीं मिली है. ये हादसा आईटीबीपी कैंप के मसूरी गेट के पास आज दोपहर करीब 1:45 बजे हुआ. आईटीबीपी अकादमी के कर्मियों ने हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से निकाला. ये बस देहरादून से आ रही थी और मसूरी की ओर जा रही थी.
अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी
बताया जा रहा है कि बस अचानक अनियंत्रित हो गई और आईटीबीपी अकादमी के पास खाई में जा गिरी. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई. घायल यात्रियों को बचा लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान लगातार हो रही बारिश भी रेस्क्यू टीम के लिए परेशानी का सबब बन गई.
उत्तराखंड में भारी बारिश बनी आफत
इससे पहले 30 जुलाई को उत्तराखंड में जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 का एक हिस्सा लंबागढ़ स्थित खाचड़ा नाले में बढ़ते पानी के कारण बह गया था. घटना के बाद तीर्थयात्री हाईवे के दोनों ओर फंसे रहे. एक अन्य घटना में उत्तरकाशी में एक इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने भारी बारिश के बाद अपने छात्रों को एक अतिप्रवाहित नाले को पार करने में मदद की. बहते पानी को पार करने के लिए छात्रों और शिक्षकों ने मानव श्रृंखला बनाई.
नैनीताल में हुआ था भूस्खलन
इससे पहले शुक्रवार को नैनीताल (Nainitaal) के भवाली रोड पर भूस्खलन (Landslide) की सूचना मिली थी. नैनीताल के डीएम धीरज सिंह ने कहा था कि, "भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसे बहाल करने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा." क्षेत्र में भारी वर्षा की चेतावनी के साथ देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. ये अलर्ट देहरादून (Dehradun), नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर के लिए जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें-