Delhi News: दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस इलाके में हुई स्नैचिंग की वारदात को सुलझाते हुए अर्पण नाम के एक झपटमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से स्नैच किए गए 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. दरअसल, 16 नवंबर को दिल्ली के कनॉट प्लेस में मोबाइल लूट की दो वारदात हुई थी. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस को वारदात वाली जगह से एक सीसीटीवी भी मिला, जिसमें बाइक सवार एक शख्स नजर आता है और एक महिला का फोन झपट कर फरार हो जाता है. 


इसी सीसीटीवी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया और बाइक की नंबर प्लेट से पुलिस को आरोपी का सुराग मिल गया. जांच में सामने आया कि बाइक आर्यन विल्सन नाम के एक शख्स की है. पुलिस ने आर्यन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की. उसने बताया कि जिस बाइक से वारदात को अंजाम दिया गया है, वो बाइक तो उसी की है, लेकिन इस वारदात को अंजाम देने वाला शख्स उसका साथी अर्पण है. आर्यन ने बताया कि वो पहले एक अपराध में शामिल था और उसे सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. 


इसके बाद पुलिस सरिता विहार इलाके से अर्पण को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि अर्पण दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी का बीसी है और 20 आपराधिक मामलों में शामिल है. उसने कनॉट प्लेस के एक रेस्तरां में काम भी किया है और वो पंडारा रोड पर सर्वेंट क्वार्टर में रहता था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल होने वाली बाइक और एक स्कूटी को भी बरामद कर लिया है. 


PM Modi UP Visit: यूपी दौरे पर फिर जाएंगे PM मोदी, 6,250 करोड़ की कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ


Delhi NCR Pollution: दिल्ली की तरह NCR को भी कड़े कदम उठाने की जरुरत, CAQM ने दिए निर्देश