जयपुर: दिल्ली में कुल 24 घंटे पूछताछ के बाद राबर्ट वाड्रा आज जयपुर में ईडी के दफ्तर में पेश होंगे. कांग्रेस महासचिव और उनकी पत्नी प्रियंका गांधी भी जयपुर पहुंच चुकी है. वाड्रा की मां मॉरीन भी आज ईडी के सामने सुबह 10 बजे पेश हो सकती हैं. वाड्रा और उनकी मां सोमवार की दोपहर जयपुर पहुंच चुके हैं. राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर वाड्रा और उनकी मां मॉरीन वाड्रा ईडी के सामने पेश होंगे.


ईडी वाड्रा से बीकानेर जमीन के केस में पूछताछ करेगी. अदालत ने वाड्रा और उनकी मां को ईडी की जांच में सहयोग करने को कहा था. ईडी के अधिकारी धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत वाड्रा और उनकी मां का बयान दर्ज करेंगे. इससे पहले ईडी वाड्रा से लंदन में उनकी कथित संपत्ति को लेकर 3 दिन में कुल 24 घंटे पूछताछ कर चुका है, वाड्रा ईडी के आरोपों से इंकार कर चुके हैं.


बीकानेर के जमीन विवाद कैसे फंसे वाड्रा?
सरकारी जमीन फर्जी तरीके से जोराराम के नाम पर रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. जोराराम की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी रणजीत सिंह के नाम हुई. रणजीत सिंह ने जमीन सतीश गोयल को रजिस्ट्री के जरिए बेची. सतीश गोयल ने जमीन वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट को बेची.


स्काईलाइट ने जमीन एलीजिनी फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड को बेची. 69 हेक्टेयर जमीन जांच के बाद वापस सरकार के पास चली गई. वाड्रा की कंपनी ने जमीन 79 लाख में खरीदकर 5.50 करोड़ में बेची. अब तक इस मामले में 6 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.


कैसे हुआ बीकानेर का जमीन घोटाला?
बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में जमीन सरकार ने ली. बदले में मालिकों को दूसरी जमीन अलॉट, 2008 में फर्जीवाड़ा शुरू हुआ. फर्जी दस्तावेजों से काल्पनिक आदमी के नाम जमीन दर्ज कराई गई. 2014 में जमीन वापस सरकार के जाने पर फर्जीवाड़ा खत्म हो गया. राजस्थान पुलिस ने राबर्ट वाड्रा की कंपनी को आरोपी नहीं बनाया है, अभी उन लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाए थे.