स्मृति ईरानी के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा का पलटवार, 'मैं आपको चुनौती देता हूं कि...'
Robert Vadra News: संसद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के रॉबर्ट वाड्रा और गौतम अडानी की फोटो दिखाने पर अब वाड्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने स्मृति ईरानी से कई सवाल भी किए.
![स्मृति ईरानी के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा का पलटवार, 'मैं आपको चुनौती देता हूं कि...' robert vadra attack on smriti irani over showing photo with gautam adani in parliament स्मृति ईरानी के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा का पलटवार, 'मैं आपको चुनौती देता हूं कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/9c7a6a745bab83ef09f63238e3505a361691757767202539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Robert Vadra On Smriti Irani: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने फैसबुक पोस्ट कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी को उनके नाम का दुरुपयोग करना बंद करना चाहिए. दरअसल, स्मृति ईरानी ने संसद में रॉबर्ट वाड्रा और गौतम अडानी की फोटो दिखाकर सवाल खड़े किए थे.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप सबूत दें या नकली होना बंद करें, जैसे आप करती हैं. आपकी अक्षमताएं मुझ पर उंगली उठाकर छिपाई नहीं जा सकतीं. याद रखें जब आप ऐसा करते हैं तो बाकी उंगलियां आपकी ओर इशारा कर रही होती हैं. आपके और आपके परिवार से जुड़े कई और विवाद भी हैं."
शैक्षिक योग्यता पर उठाए सवाल
वाड्रा ने कहा, "भारत गोवा में आपके रेस्तरां और देश के विभिन्न हिस्सों में तीसरे पक्ष के नामों के बारे में जानना चाहता है. आपकी डिग्री/शैक्षिक योग्यताएं और उससे जुड़े विवाद के बारे में जानना चाहता है. पहले आप उस पर सफाई दीजिए और फिर दूसरों पर उंगली उठाइए."
उन्होंने आगे कहा, "मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं कि क्या आप गोवा और अपनी डिग्री को लेकर जवाब देंगी. क्या आप वास्तव में योग्य हैं, जिस पर मुझे संदेह है. कोई खुलासा या जवाब न देने का मतलब यह है कि आप सही फैक्ट छिपा रही हैं और योग्य नहीं हैं. शर्म आनी चाहिए."
स्मृति ईरानी ने दिखाई थी वाड्रा और अडानी की फोटो
दरअसल, अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के दिए गए बयान पर स्मृति ईरानी ने पलटवार किया था. इस दौरान उन्होंने सदन के अंदर रॉबर्ट वाड्रा और गौतम अडानी की फोटो दिखाते हुए राहुल गांधी सहित कांग्रेस पर निशाना साधा था. स्मृति ने तस्वीर दिखाते हुए कहा था, "ये कब से अडानी अडानी कर रहे हैं, थोड़ा अब मैं भी बोल दूं. फोटो मेरे पास भी है. अगर अडानी इतने ही खराब हैं तो जीजाजी (रॉबर्ट वाड्रा) उनके साथ में क्या कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)