Robert Vadra On Smriti Irani: लोकसभा में अपनी तस्वीर दिखाए जाने को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर पलटवार किया है. पीटीआई से बात करते हुए वाड्रा ने कहा, मणिपुर जल रहा है. महिलाओं के साथ क्या हो रहा है, उसके वीडियो आ रहे हैं और ये मंत्री (स्मृति ईरानी) इन घटनाओं पर बात करने की जगह मेरे बारे में बात कर रहीं हैं, जो संसद का सदस्य भी नहीं है.
वाड्रा ने आगे कहा, मैं खुद को संसद से दूर रखता हूं. मैं राजनीति से जुड़ी किसी भी चीज पर तब ही बात करता हूं, जब सरकार मेरा नाम लेती है और मैं ये लड़ाई जारी रखूंगा. पिछले 8-10 साल से जब से ये सरकार आई है, वे जब भी फंसते हैं या असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं, मेरा नाम लेने लगते हैं.
स्मृति ईरानी ने दिखाई थी सदन में फोटो
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी का नाम लिया था. इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में रॉबर्ड वाड्रा और गौतम अडानी की फोटो दिखाई थी. स्मृति ईरानी ने कहा था, "ये कब से अडानी अडानी कर रहे हैं, थोड़ा अब मैं भी बोल दूं. फोटो मेरे पास भी है. अगर अडानी इतने ही खराब हैं तो जीजाजी (रॉबर्ट वाड्रा) उनके साथ क्या कर रहे हैं?"
वाड्रा ने दी चुनौती
सदन में तस्वीर दिखाए जाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति ने पलटवार किया. उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी कि अगर आप मेरा नाम ले रहे हैं तो आप साबित कीजिए कि मैने अडानी के साथ मिलकर कुछ गलत किया है. अगर आप ये साबित नहीं कर पाते हैं तो आपको माफी मांगी मांगनी चाहिए और अपना बयान वापस लेना चाहिए.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की भी गौतम अडानी के प्लेन में साथ बैठने की कई तस्वीरें हैं. हम इस पर सवाल क्यों नहीं करते हैं? कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इसके बारे में संसद में कई सवाल पूछ चुके हैं, लेकिन वो उसका जवाब नहीं देते हैं.
उन्होंने कहा कि मैं अपने नाम के लिए लड़ता रहूंगा. अगर वो मेरा नाम लेंगे तो मैं उनसे सवाल करता रहूंगा. इसके लिए उन्हें सबूत देने होंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें