यूपी में प्रियंका को मिली बड़ी राजनीतिक जिम्मेदारी, वाड्रा ने सोशल मीडिया पर संदेश लिखकर कही बड़ी बात
वाड्रा ने प्रियंका से अपने इस नए काम में जी जान से लग जाने को भी कहा. आपको बता दें कि इस कदम को इसलिए भी बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट बनारस से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तक का गढ़ गोरखपुर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में है.
नई दिल्ली: भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने आम चुनाव से पहले अपने तुरूप का पत्ता चल दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बेहद बड़े और अचानक से लिए गए फैसले के तहत अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बना दिया है. पार्टी द्वारा उठाए गए इस बड़े कदम के बाद प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी. अपने बधाई संदेश में वाड्रा ने लिखा, "आपको बधाई हो पी (प्रियंका)... जिंदगी के हर कदम पर मैं आपके साथ हूं."
वाड्रा ने प्रियंका से अपने इस नए काम में जी जान से लग जाने को भी कहा. आपको बता दें कि इस कदम को इसलिए भी बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट बनारस से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तक का गढ़ गोरखपुर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में है. यूपी की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसी दिग्गज पार्टियों में गठबंधन से लेकर पिछले चुनाव में राज्य में दो सीटों पर सिमटी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए नए अध्यक्ष द्वारा नए प्रभारी की नियुक्ति हालिया तौर पर तो जान फूंकने वाली साबित होगी.
हालांकि, प्रियंका को वाड्रा की भ्रष्टाचार वाली छवि की वजह से संभवित नुकासन हो सकता है. विपक्षी पार्टियां उन्हें जिन दो बातों को लेकर घेरेंगी उनमें परिवारवाद और उनके पति के कथित भष्टाचार जैसे मुद्दे होंगे. इनके अलावा प्रियंका का अपना ट्रैक रिकॉर्ड बेहद पाक साफ रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लंबे समय से मांग रही है कि पार्टी प्रियंका को आगे लेकर आए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिलने के बाद उनका उत्साह देखने लायक है. अब देखने वाली बात होगी कि 2019 के महासंग्राम में कांग्रेस को इस कदम से कितना राजनीतिक फायदा मिलता है.
ये भी देखें
प्रियंका गांधी बनीं पूर्वी यूपी की कांग्रेस प्रभारी