Money Laundering Case: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आज नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की तरफ से थोड़ी देर बाद पूछताछ की जाएगी. इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से जहां प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार पर जोरदार हमले किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ राहुल के घर के बाहर पोस्टर लगाकर उसमें लिखा गया है कि सत्य झुकेगा नहीं. कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के बीच पुलिस ने कई लोगों को सोमवार की सुबह हिरासत में भी लिया है.


रॉबर्ट वाड्रा का भावुक पोस्ट


इस बीच, राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेशी से पहले उनके बहनोई रॉबर्ट वाद्रा ने उनके साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा कि राहुल सभी ‘निराधार आरोपों’ से मुक्त होंगे. वाड्रा ने अपने खिलाफ दर्ज मामले का हवाला देते हुए कहा कि ईडी ने उन्हें 15 बार बुलाया और पूछताछ की. उन्होंने अपने फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा- मैं प्रवर्तन निदेशालय के साथ 15 बार समन और यात्राओं के माध्यम से गया हूं और हर सवाल का जवाब दिया है और अब तक अर्जित मेरे पहले रुपये के 23,000 से अधिक दस्तावेज वितरित किए हैं."


रॉबर्ड वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा- "मुझे विश्वास है कि सत्य की जीत होगी और प्रचलित व्यवस्था के ये उत्पीड़न. यह सरकार देश के लोगों को उत्पीड़न के इन तरीकों से नहीं दबाएगी, यह हम सभी को मजबूत इंसान ही बनाएगी. हम यहां हर दिन सच्चाई के लिए लड़ने के लिए हैं और देश के लोग हमारे साथ खड़े हैं."


सोनिया गांधी ने पेश होने के लिए मांगा समय


ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग के मामले में राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है. जांच एजेंसी ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने के लिये कहा था, लेकिन कांग्रेस नेता ने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं. जांच एजेंसी ने इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है. पहले उन्हें आठ जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने पेश होने के लिए और समय मांगा है क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं.


ये भी पढ़ें: National Herald Case: राहुल गांधी से तीन चरणों में हो सकती है पूछताछ, संबित पात्रा बोले-5 हजार करोड़ का हुआ गबन, भ्रष्टाचार का जश्न मना रही कांग्रेस