'अगर गलत किया है तो अंजाम भुगतेंगे', केजरीवाल पर केस चलाने की अनुमति मिलने पर क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा?
Robert Vadra on Alleged Liquor Scam: रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जनता विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जवाब देगी, दिल्ली में बदलाव की जरूरत है.
Robert Vadra on Arvind Kejriwal: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ED को शराब घोटाला केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए गृह मंत्रालय की ओर ईडी मिली इजाजत पर कहा, "अगर उन्होंने कुछ गलत किया है, तो उन्हें इसके अंजाम भुगतने होंगे. आगामी चुनाव में दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को बता देगी कि दिल्ली में बदलाव की जरुरत है."
#WATCH | Delhi: Robert Vadra, businessman and husband of Congress MP Priyanka Gandhi Vadra arrives at the residence of former personal secretary to CPP Chairperson Sonia Gandhi, PP Madhavan for the prayer meet organised for him. PP Madhavan passed away on 17th December 2024.
— ANI (@ANI) January 16, 2025
On… pic.twitter.com/eVL2Jy36AZ
क्या है मामला?
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ईडी को मुकदमा चलाने की इजाजत इसलिए दी है कि क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने इसके न होने को आधार बना कर निचली अदालत में अपने खिलाफ चल रहा केस निरस्त करने की मांग दिल्ली हाई कोर्ट से कर रखी है.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ट्रायल कोर्ट को ED की तरफ से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने से रोकने की मांग की है उनका कहना है कि ED ने उनके ऊपर मुकदमा चलाने के लिए सक्षम ऑथोरिटी से अनुमति नहीं ली है. केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का हवाला दिया है जिसमें यह कहा गया था कि जिस तरह प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत सीबीआई को सरकारी अधिकारियों पर मुकदमा चलाने के लिए सक्षम ऑथोरिटी की अनुमति लेनी होती है वैसा ही PMLA के मामलों में ED के लिए भी करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: