नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी जाने की जिद पर अड़ी प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने पर पति रॉबर्ट वाड्रा ने सवाल उठाए हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि प्रियंका किसी राजनीति के लिए नहीं बल्कि पीड़ित किसान परिवारों का दर्द बांटने गई हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने पीएम के लखनऊ दौरे को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लखनऊ तक आए और लखीमपुर खीरी नहीं गए. abp न्यूज से खास बातचीत करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने सरकार पर और भी हमले किए. 


रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ''प्रियंका सिर्फ पीड़ित किसानों से और जिनकी मौत हुई उनके परिवारजनों से मिलना चाहती थीं, कोई राजनीतिक मकसद नहीं था. हम लोगों के लिए खड़े नहीं होंगे तो कौन होगा?'' उन्होंने कहा कि प्रियंका सही कह रहीं हैं, प्रधानमंत्री लखनऊ तक जा रहें तो लखीमपुर खीरी क्यों नहीं जा रहे?


वाड्रा ने कहा, ''मेरे बच्चे दोनों घबड़ाए हुए हैं और फोन करके पूछ रहे मां ठीक है ना. प्रियंका एक महिला है और उनके साथ जैसी बदसलूकी और धक्का मुक्की हुई है वो अफसोसजनक है. प्रियंका किसी से डरने वाली नहीं हैं, उन्होंने तय कर लिया है कि लखीमपुर खीरी गए बगैर वापस नहीं लौटेंगी.'' 


उन्होोंने कहा कि मैंने कहा था कि वीडियो सामने आएगा और वीडियो आ गया. एफआईआर तो की है लेकिन पता नहीं क्या धाराएं लगायीं हैं, पूरा देश देख रहा है. जिस रात गईं उस रात भी मैंने कहा था अभी टाईम है. लेकिन उसने कहा कि नहीं मैं अभी जाऊंगी किसानों से मिलने.


प्रियंका बोलीं, कहा- बगैर किसी ऑर्डर-FIR के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा है
हिरासत में ली गयीं प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया है. प्रियंका गांधी इसके साथ ही उन्होंने हिंसा से जुड़े एक वायरल वीडियो को लेकर भी सवला उठाया कि ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ. क्यों? प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा, ''नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ. क्यों?''


प्रियंका गांधी की हिरासत के खिलाफ आज कांग्रेस पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन करेगी. प्रियंका गांधी को रविवार को लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश के दौरान हिरासत लिया गया था. प्रियंका की हिरासत को 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं.


कोरोना के खिलाफ हथियार को मिली देश में नई उड़ान, ऑटोमेटेड ड्रोन से मणिपुर के करांग में पहुंचाई गई वैक्सीन


लखीमपुर हिंसा मामले में केस दर्ज होने के बाद माने किसान, हिरासत में ली गईं प्रियंका लखीमपुर जाने पर अड़ी