(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'...लेकिन BJP की ओर से झूठे आरोप लगाने का सिलसिला कभी नहीं थमा', लैंड डील केस में राहत मिलने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा लंबा पोस्ट
Robert Vadra On Land Deal Clean Chit: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और मशहूर बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को लैंड डील मामले में राहत मिल गई. इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Robert Vadra On Land Deal Case: डीएलएफ लैंड डील मामले में हरियाणा सरकार से राहत मिलने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और कहा है कि उम्मीद की किरण देखकर वो खुश हैं. दरअसल, हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में कहा है कि लैंड डील में कोई गड़बड़ी नहीं थी.
इसको लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “मैंने हमेशा ईमानदारी के साथ काम किया है. कड़ी मेहनत और समय के साथ आगे बढ़ा हूं... लेकिन बीजेपी के झूठे आरोप कभी नहीं रुके.” दरअसल साल 2014 के चुनाव के दौरान बीजेपी ने रॉबर्ट वाड्रा की डीएलएफ जमीन के सौदे को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था. इसे लेकर कांग्रेस के साथ बीजेपी की जमकर बयानबाजी भी हुई थी.
आइए जानते हैं क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा?
वाड्रा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “उनकी एजेंसियों ने मेरी कंपनियों पर छापा मारा, यहां तक कि दीवारों को भी तोड़ दिया. ये मानते हुए कि उसमें चीजें छिपी हुई हैं. उन्होंने मेरे साथ कई दिनों तक पूछताछ की, सैकड़ों नोटिस भेजे, यहां तक कि अवैध टैक्स की भी मांग की...वो मेरी संपत्तियों और चीजों को कुर्क लेंगे, 20 हजार से ज्यादा दस्तावेजों को ले लेंगे और एक दशक से भी ज्यादा नोटिस के बाद टैक्स का नोटिस भेजते रहेंगे. भले ही मुझे सच्चाई का पता हो उसके बाद भी मैं पूरी तरह से सहयोग करना जारी रखता हूं और मुझसे पूछी गई सभी जानकारी भी देता हूं.” इस पोस्ट को लिखने के साथ ही रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया के कई लेखों के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.
इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, “हमने हमेशा बिजनेस करने और सभी टैक्स का भुगतान करने के वैध तरीकों का पालन किया है. मैं हरियाणा सरकार की अदालत को दी गई रिपोर्ट को आशा की किरण के रूप में देखकर खुश हूं कि मेरे व्यापार लेनदेन में कोई गलत काम नहीं हुआ.” उन्होंने उम्मीद करते हुए आगे कहा, “झूठे आरोपों से डील करने और कई वर्क रिलेशन खोने और सरकार की गलत सूचना और मीडिया प्रोपागेंडा चलाते हुए इसे कई साल बीत चुके हैं. मुझे उम्मीद है कि ये अब किसी और के साथ नहीं होगा...राजनीति का प्रतिशोधी तरीका देश के लिए जहरीला है.”