Robert Vadra On Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी के वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पुष्टि होने के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी, इसके लिए मैं बहुत खुश हूं. देश की जनता का धन्यवाद. धर्म की राजनीति देश नहीं चाहता है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैंने हमेशा बोला है कि प्रियंका के संसद में जाने के बाद मैं सक्रिय राजनीति में आ सकता हूं. इस बार भी मैंने बोला कि प्रियंका का संसद में होना जरूरी है, क्योंकि वह इतनी मेहनत करती हैं. इस बार प्रियंका की मेहनत रंग लाई है."
'मुझे देश के हर कोने में मिलता है बहुत प्यार'
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि मैं देश के किसी भी कोने में जाता हूं तो बहुत प्यार मिलता है. वायनाड में अभी प्रियंका को चुनाव लड़ना है. प्रियंका को भारी बहुमत से लोग जिताएं, ऐसी उम्मीद करता हूं. मैं देश की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने कांग्रेस को अच्छा आंकड़ा दिलाया और भाजपा को 400 पार जुमले की हकीकत याद दिला दी. मैं बहुत खुश हूं कि प्रियंका वायनाड से चुनाव लड़ेंगी. वह वहां भी मेहनत करेंगी.
'प्रियंका के संसद पहुंचने के बाद अब मैं...'
जब उनसे राजनीति में आने को लेकर पूछा गया तो रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जब भी मुझसे राजनीति में आने पर सवाल किया गया तब मैंने हमेशा कहा है कि प्रियंका गांधी के संसद पहुंचने के बाद मैं सक्रिय राजनीति में आ सकता हूं. उनका (प्रियंका गांधी) संसद और सक्रिय राजनीति में होना जरूरी है.
राहुल गांधी को लेकर कही ये बड़ी बात
वहीं राहुल गांधी के लीडर ऑफ अपोजिशन बनने को लेकर पूछे गए सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अगर राहुल विपक्ष के नेता बनते हैं तो यह कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए अच्छा होगा.
ये भी पढ़ें
'मोदी की छवि नष्ट हो गई...', लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहले इंटरव्यू में बोले राहुल गांधी