बढ़ती तेल कीमतों को लेकर रॉबर्ड वाड्रा का निशाना, 'एसी कार से निकलें PM और देखें जनता कैसे भुगत रही है'
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- आपको (प्रधानमंत्री) एसी कार से बाहर आना चाहिए और यह देखना चाहिए कि जनता कैसे भुगत रही है. इसके बाद शायद आप ईंधन की कीमतों में कमी करेंगे. हर चीज के लिए वह दूसरों पर (पिछली सरकारों पर) आरोप लगाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.
देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक तरफ जहां लोगों को अपनी गाड़ियों के टैंक फुल कराने में पसीने छूट रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर विपक्षी दल हमलावर है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि वह एसी कार से बाहर निकलकर जनता के दुख को देखें.
समाचार एजेंसी एएनआई से सोमवार को बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- "आपको (प्रधानमंत्री) एसी कार से बाहर आना चाहिए और यह देखना चाहिए कि जनता कैसे भुगत रही है. इसके बाद शायद आप ईंधन की कीमतों में कमी करेंगे. हर चीज के लिए वह दूसरों पर (पिछली सरकारों पर) आरोप लगाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं." रॉबर्ड वाड्रा बढ़ती तेल की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सोमवार को साइकिल से ही खान मार्केट से अपने ऑफिस तक पहुंचे.
You (PM) must come out from A/C cars & see how people are suffering & perhaps then you'd reduce fuel prices...All he does is blame others (previous govts) for everything & move on: Robert Vadra pic.twitter.com/rAyNpXuE7y
— ANI (@ANI) February 22, 2021
गौरतलब है कि देश में इस वक्त पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. देश में कुछ जगहों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार जा चुकी है. यही वजह है कि एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर उसे चौतरफ आलोचना झेलनी पड़ी रही है.