दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा ने अस्पतालों में भेजीं 80 PPE किट्स, कहा- भारत दूसरे देशों से बहुत बेहतर
रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के अस्पतालों में करीब 80 PPE किट्स भेजे हैं.वाड्रा ने कहा कि भारत में दूसरे देशों से बहुत बेहतर स्थिति है.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के जीबी पंत समेत कुछ अन्य अस्पतालों मे कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए PPE किट्स भिजवाए हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली और कहा कि उनकी ओर से ऐसी कोशिश जारी रहेगी.
गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों में काफी ठहराव है. साथ ही कोरोना वायरस के रोकथाम में भारत दूसरे देशों से बेहतर काम कर रहा है. हालांकि रॉबर्ट वाड्रा ने इसका श्रेय डाक्टरों की ओर से की जा रही कोशिशों को दिया.
यही नहीं, रॉबर्ट वाड्रा ने ये भी कहा कि कोरोना वायरस कि रोकथाम में भारत बेहतर इसलिए कर रहा क्योंकि कि हम घरों से बाहर नहीं निकल रहे और हाथों को लगातार साफ कर रहे हैं. साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे है. इसके अलावा सभी लोग मास्क लगा रहे हैं. रॉबर्ट वाड्रा का ये बयान इस लिहाज से अहमियत रखता है कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने लाॉकडाउन पर सवाल खड़े किए थे.
नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
देश में कोरोना के मरीजों की तादाद 17 हजार के पार हो गई है वहीं अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार के पार हो गई है.
पढ़ें
कोरोना वायरस: संक्रमण के चलते सऊदी अरब में 8 प्रवासी भारतीयों की मौत