नई दिल्ली: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि देश को बदलाव की जरूरत है और यह परिवर्तन आएगा क्योंकि उनका परिवार और राहुल गांधी इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वाड्रा ने कहा कि भारतवासियों ने बहुत कुछ झेला है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि इससे उनका इशारा किस तरफ है.


वाड्रा देशभर में आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हुए हैं. उन्होंने रविवार सुबह आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने एक फोटो के साथ फेसबुक पर एक संदेश पोस्ट किया है.
मंदिर में दर्शन के बाद प्रियंका गांधी के पति वाड्रा ने कहा, ‘‘एक बदलाव की जरूरत है और मुझे लगता है कि यह बदलाव आएगा. मेरे ख्याल से मेरा परिवार बहुत कड़ी मेहनत कर रहा है, राहुल कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हम हमेशा उनकी सहायता के लिए हैं. प्रियंका और मैं हमेशा राहुल की सहायता के लिए हैं.’’


वाड्रा ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि लोग बदलाव चाहते हैं. मैं देख सकता हूं कि लोगों ने बहुत सहन किया है. हम सबको धर्मनिरपेक्ष होने की जरूरत है जो हमारे देश के लिए बहुत अहम है. हम यहां भारत के लोगों के साथ हैं और हम उनके लिए तमाम संघर्ष करेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे.’’


उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बहुत अच्छे से दर्शन किए. मुझे ताकत मिलती महसूस हुई और मैं अपने परिवार, अपने बच्चों और मेरी सास, उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली तथा हमारे देश के सभी लोगो की खुशहाली, शांति और भाईचारे के लिए यह ऊर्जा लेकर जा रहा हूं .’’ वाड्रा ने कहा, ‘‘ हम सब बहुत बदलाव से गुजर रहे हैं, लेकिन हमें प्यार और स्नेह महसूस करना चाहिए और मुझे लगता है कि मुझपर कृपा है. मैं इस ऊर्जा को ले जाकर इसको फैलाना चाहता हूं.’’


फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने कहा, ‘‘अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर तिरुपति और तिरूमाला वेंकेटेश्वर मंदिर में दर्शन करके धन्य महसूस कर रहा हूं.’’ वाड्रा ने कहा कि कोई केवल तभी तिरुपति जाने वालों की भक्ति को समझ सकता है, जब वह कई ऐतिहासिक मंदिरों की यात्रा करने का प्रयास करता है और अपने अनुष्ठानों का पालन करता है.


राहुल ने पिता राजीव गांधी के साथ मनाए गए बर्थडे को किया याद, कहा- मौत ने एक शून्यता छोड़ दी


उन्होंने शुरू में श्री पद्मावती अम्मावरू मंदिर (लक्ष्मीजी) में प्रार्थना की और फिर तिरूमाला गए लेकिन उन्हें ‘सुप्राभटम’ दर्शन के लिए देर रात दो बजे तक इंतजार करना पड़ा. वाड्रा पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि उनकी टिप्पणी बताती है कि गांधी परिवार में सत्ता पर दावेदारी को लेकर ‘बैचेनी’ है.


बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘ तो अब देश को शासन के बारे में श्री रॉबर्ट वाड्रा से उपदेश लेना होगा.’’उन्होंने कहा कि गांधी परिवार में बैचेनी का आलम है क्योंकि गांधी परिवार सत्ता में रहने का आदि है. इस बैचेनी के आलम की वजह से जब वे सत्ता से बाहर होते हैं तब हम देखते हैं कि गांधी परिवार का हर सदस्य ‘सिंहासन पर दावा ’ करता है. पात्रा ने कहा कि यह देश एक वंश, एक परिवार का नहीं है.


JNU के छात्र उमर खालिद के दोनों हमलावर हिरासत में लिए गए, पूछताछ जारी