(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Robert Vadra Corona Positive: रॉबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव, प्रियंका गांधी ने रद्द किया असम-तमिलनाडु और केरल का दौरा
Robert Vadra Corona Positive: प्रियंका गांधी ने कहा है कि रॉबर्ट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैंने अपना असम का दौरा रद्द कर दिया है. मैं अब आइसोलेशन में रहूंगी.
Robert Vadra Corona Positive: देश के जाने माने बिजनेसमैन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. हालांकि प्रियंका गांधी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि रॉबर्ट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैंने अपना असम का दौरा रद्द कर दिया है. मैं अब आइसोलेशन में रहूंगी.
प्रियंका का असम, तमिलनाडु और केरल का दौरा रद्द
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा, ‘’हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम, तमिलनाडु और केरल का दौरा रद्द करना पड़ रहा है. मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी. इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं. मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूं.’’
हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूँगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूँ pic.twitter.com/B1PlDyR8rc
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
गौरतलब है कि असम में प्रियंका गांधी आज तीन सभाएं करने वाली थीं. प्रियंका दोपहर 12 बजे गोलपारा पूर्व में, दोपहर डेढ़ बजे गोलकगंज में और दोपहर साढ़े तीन बजे सरुखेत्री में जनसभा करने वाली थीं.
देश में आज कोरोना के 81 हजार 466 नए केस दर्ज
बता दें कि देश में आज कोरोना के 81 हजार 466 नए केस दर्ज हुए हैं, जो बीते छह महीनों में सबसे ज्यादा हैं. नए मामले सामने आने के बाद अब देश में संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक देश में दो अक्टूबर 2020 को एक दिन में संक्रमण के 81 हजार 484 नए मामले सामने आए थे. बड़ी बात यह है कि कल संक्रमण से 469 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 63 हजार 396 हो गई. इससे पहले छह दिसम्बर को 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 482 मामले सामने आए थे.
Covid Vaccine: देश में पिछले 24 घंटों में 36.7 लाख से ज्यादा डोज दी गईं, एक दिन में रिकॉर्ड टीकाकरण