नई दिल्ली: लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पुलिस की कथित बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है. रॉबर्ट वाड्रा ने महिला पुलिस अधिकारी द्वारा प्रियंका के साथ किए गए व्यवहार की निंदा की है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "लखनऊ में जिस तरह महिला पुलिस अधिकारी ने व्यवहार किया, उससे मैं बेहद परेशान हूं. उन्होंने कहा एक महिला पुलिस ने प्रियंका का गला दबाया जबकि दूसरी महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, लेकिन वह अडिग रहीं और बाइक पर सवार होकर ही पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचीं."
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "जरुरतमंद लोगों तक पहुंचने पर मुझे तुम पर गर्व है प्रियंका. आपने जो किया वो सही था. जरूरतमंद लोगों के दुख में उनके साथ खड़ा होना कोई अपराध नहीं है." वाड्रा ने कहा हमें लोगों की दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहना चाहिए. वाड्रा ने प्रियंका गांधी का वो वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया जिसमें पुलिस अधिकारी ने प्रियंका गांधी के साथ कथित तौर धक्कामुक्की की.
आपको बतादें कि शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिवार से मिलने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा रोकने और उनके साथ धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया. प्रियंका ने कहा, ''रास्ते में पुलिस की गाड़ी आई और मेरी गाड़ी के आगे रोक दी. उन्होंने कहा कि आप आगे नहीं जा सकते हैं. उन्हें मालूम भी नहीं था कि मैं कहां जा रही हूं. मैं गाड़ी से उतर गई और मैं पैदल गई. इसी दौरान मेरा गला पकड़कर रोकने की कोशिश की. मैं गिर गई. फिर मैं टू व्हीलर पर बैठकर आगे बढ़ी. फिर उन्होंने रोका और मैं पैदल गई. मैंने दारापुरी के परिजन से मुलाकात की.'' प्रियंका गांधी ने कहा, ''मैं कोई मार्च नहीं कर रही थी. सिर्फ कुछ नेता मेरे साथ थे.''
ये भी पढ़ें
तूल पकड़ता जा रहा है प्रियंका गांधी को रोके जाने का मामला, NHRC और सीआरपीएफ से की यूपी पुलिस की शिकायत
जानिए क्या कहना है उस महिला अधिकारी का जिसपर प्रियंका गांधी ने लगाया है गला दबाने का आरोप?