Robotic Dog In Army Day Parade:  पुणे में 15 जनवरी, 2025 को सेना दिवस मनाया जाएगा. ऐसा पहली बार हो रहा है कि पुणे में सेना दिवस का आयोजन हो रहा है, लेकिन खास बात ये नहीं है… खास बात तो ये है कि सेना दिवस के मौके पर इंडियन आर्मी की परेड में 'रोबोटिक डॉग' भी होंगे, जो आकर्षण का केंद्र होंगे. इनको क्वाडर्पेडल अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल्स (QUGV) कहा जाता है, इनको भविष्य में सैन्य टेक्नोलॉजी के तौर पर देखा जा रहा है. 


इन रोबोटिक डॉग से आने वाले समय में भारतीय सेना के कई काम आसान हो जाएंगे. भारतीय सेना में इनकी 100 यूनिट शामिल की गई है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये रोबोटिक डॉग क्या करेंगे और इनकी खासियत क्या है… तो चलिए आपको बता ही देते हैं. 


रोबोटिक डॉग की खासियत


सबसे पहले ये जान लीजिए कि ये रोबोटिक डॉग हर मौसम में काम कर सकते हैं. इसे दिल्ली की आर्क वेंचर नामक कंपनी ने बनाया है. इन रोबोटिक डॉग को MULE कहा गया है. इसका मतलब है- मल्टी यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट. इन ग्राउंड रोबोट्स को सुरक्षा से जुड़े कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि ये टेली-ऑपरेबल है. यही नहीं ये रोबोटिक डॉग सर्विलांस, रेकी और इंटेलिजेंस जुटाने में भी काम आ सकते हैं. 


ऑडियो-विजुअल भी जुटा सकते हैं ये रोबोटिक डॉग


इन रोबोटिक डॉग के काम करने के लिए कोई खास जगह की आवश्यकता नहीं होती है. ये हर प्रकार के इलाकों में अपने काम को अंजाम दे सकते हैं. कई और भी खासियत है, जैसे- ऊंचाईयों पर चढ़ना, सीढ़ियों पर चढ़ना. इतना ही नहीं इनमे लगे कैमरे से ये सामने आई किसी भी बाधा से बच सकते हैं. रोबोटिक डॉग्स किसी भी जगह से ऑडियो-विजुअल जुटा सकते हैं साथ ही ये कम रोशनी या फिर रात के अंधेरे में भी काम करने में सक्षम हैं.   


यह भी पढ़ें- 'RSS तो है ही नहीं हिंदू संगठन', मोहन भागवत के किस बयान पर गरमा गए अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती?