काबुलअफगानिस्तान की राजधानी में आज भारत के राजदूत के घर पर रॉकेट आकर गिर गया. ये रॉकेटर राजदूत के घर बने टेनिस कोर्ट में आकर गिरा. ये घटना सुबह सवा ग्यारह बजे की है. हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ये हमले किसने किया, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


 






हाल में हुए हमले में मारे गए थे करीब 100 लोग

काबुल के राजनयिक इलाके में 31 मई को भी एक आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में करीब 100 लोग मारे गए थे और 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. हालांकि, उस धमाके में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित थे. यह आंतकी हमला भारतीय दूतावास से 1.5 किमी दूर ईरानी दूतावास को निशाना बनाकर किया गया था. बताया जा रहा है कि काबुल में पिछले 17 सालों में ये सबसे बड़ा विस्फोट था.