जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें खिसक कर गिरीं, ट्रैफिक को किया गया बंद
जम्मू के रामबन जिले में चट्टानें खिसकने के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक बंद किया गया है. इसको अस्थाई तौर पर बंद किया है और चट्टानें हटाने का काम जारी है.
![जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें खिसक कर गिरीं, ट्रैफिक को किया गया बंद Rocks fell on the Jammu Srinagar National Highway, Traffic temporarily closed ANN जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें खिसक कर गिरीं, ट्रैफिक को किया गया बंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/09204034/jammu-NH.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले में चट्टानें खिसकने से इस हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं प्रशासन यातायात को दोबारा खोलने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. मंगलवार को जम्मू के रामबन जिले के मारोग मोड़ के पास पहाड़ से चट्टानें खिसकने के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को अस्थाई रूप से यातायात के लिए बंद करना पड़ा.
जम्मू में ट्रैफिक विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक मंगलवार को मरोग मोड़ के पास पहाड़ से अचानक चट्टानें खिसकी, जिसके बाद हाईवे को यातायात के लिए बंद करना पड़ा है.
युद्धस्तर पर चल रहा है हाईवे को साफ करने का काम इस हाईवे पर आज श्रीनगर से जम्मू की तरफ यातायात को आने की अनुमति थी, लेकिन हाईवे बंद होने के कारण श्रीनगर से जम्मू की तरफ निकले वाहनों को रास्ते में ही रोक दिया गया. ट्रैफिक विभाग ने यह भी कहा है कि हाईवे को दोबारा सुचारु रूप से चालू करने के लिए रामबन में हाईवे को साफ करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तराखंड को भी प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा है. उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में अबतक 36 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, अभी भी करीब 170 से ज्यादा लोग लापता हैं. बड़ी बात यह है कि तपोवन की साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सुरंग में अभी भी करीब 35 लोग फंसे हैं. इन लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन दिन रात चल रहा है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)