बाजार में रिकॉर्ड तेजीः सेंसेक्स पहली बार 40,000 के पार तो निफ्टी 12,000 के पार बंद
आज ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खासी तेजी दर्ज की गई. आज ऑटो शेयरों में भी अच्छा उछाल देखा गया और करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ.
नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और पहली बार सेंसेक्स 40,000 के पार बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी भी पहली बार 12,000 के पार बंद होने में कामयाब हुआ है.
कैसा रहा बाजार आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 553.42 अंक चढ़कर यानी 1.39 फीसदी के उछाल के साथ 40,267.62 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 165.75 अंक यानी 1.39 फीसदी की उछाल के साथ 12,088.55 पर जाकर बंद हुए हैं. बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 594.7 अंक की बढ़त के साथ 40,308.90 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था. वहीं एनएसई का निफ्टी भी दिन के कारोबार में एक समय अब तक के अपने सर्वोच्च स्तर 12,103.05 अंक पर पहुंच गया था.
क्यों आई बाजार में तेजी रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद और केंद्र की नयी सरकार की ओर से सुधार की दिशा में कई कदम उठाये जाने के बाद भारी लिवाली से आज देश के प्रमुख शेयर बाजार अब तक के रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुये. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय बाजार में अन्य बाजारों की तुलना में अलग रुख देखने को मिला. कच्चे तेल की घटती कीमतें, विदेशी मुद्रा प्रवाह और रिजर्व बैंक की ओर से दर में कटौती की उम्मीद के चलते एक तरह का सकारात्मक माहौल बना जिसमें निवेशकों ने जमकर निवेश किए. उन्होंने बताया कि इन पहलुओं के अलावा बाजार को उम्मीद है कि आम चुनाव में भारी जीत के बाद एनडीए की नयी सरकार सुधारों की दिशा में मजबूत फैसले लेना जारी रखेगी. कारोबारियों के मुताबिक केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते निवेशकों ने भारी लिवाली की.सेक्टोरियल इंडेक्स बैंक निफ्टी में 0.89 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ और आज ऑयल एंड गैस शेयरों में भारी तेजी दर्ज की गई. आज ऑटो शेयरों में 1.87 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. मेटल शेयरों में 1.75 फीसदी तो वहीं एफएमसीजी शेयरों में 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ.
निफ्टी के शेयरों का हाल आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 शेयरों का हाल देखें तो इसमें 44 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और सिर्फ 6 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. चढ़ने वाले शेयरों का ग्राफ देखें तो हीरो मोटोकॉर्प 5.77 फीसदी और एशियन पेंट्स 3.82 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. इसके अलावा बजाज ऑटो 3.56 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.28 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 3.24 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों के चढ़ने के कारण मुख्य रूप से सेंसेक्स में उछाल देखने को मिली. हालांकि, अगर फीसदी की बात करें तो इसमें 6.01 फीसदी के साथ हीरो मोटोकॉर्प शीर्ष पर रही. इसके अलावा बजाज ऑटो, इंड्सइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एचयूएल और मारुति के शेयरों में भी 3.92 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली. आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और आईटीसी को छोड़कर सेंसेक्स में शामिल सभी प्रमुख कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.
निवेशकों की पूंजी 1.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ी शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच सोमवार को निवेशकों की पूंजी 1.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. शेयर बाजारों में तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,76,402.37 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 1,56,14,416.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 बढ़त में रहे, सेंसेक्स के सभी वर्गों के इंडेक्स मुनाफे में रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.90 फीसदी तक लाभ में रहे.