आज वैवाहिक बंधन में बंधेंगे इन्फोसिस फाउंडर के बेटे रोहन मूर्ति, जानिए किससे हो रही है शादी
आज वैवाहिक बंधन में इन्फोसिस फाउंडर एनआर नारायण मुर्ती के बेटे रोहन मूर्ति बंधने वाले हैं. आइए जानते हैं वह किस से शादी कर रहे हैं.
![आज वैवाहिक बंधन में बंधेंगे इन्फोसिस फाउंडर के बेटे रोहन मूर्ति, जानिए किससे हो रही है शादी Rohan Murty and Aparna Krishnan marrage all you need to know आज वैवाहिक बंधन में बंधेंगे इन्फोसिस फाउंडर के बेटे रोहन मूर्ति, जानिए किससे हो रही है शादी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/02123049/Rohan-Murty.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: इन्फोसिस के फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति का आज विवाह होने जा रहा है. रोहन मूर्ति की शादी अपर्णा कृष्णन के साथ बेंगलुरु में होगी. अपर्णा SBI से रिटायर हुईं सावित्री कृष्णन और नौसेना के पूर्व अधिकारी कोमोडोर के आर कृष्णन की बेटी हैं.
खबरों की मानें तो दोनों एक सादे समारोह में विवाह बंधन में बंधेंगे. इस समारोह में कुछ सगे-संबंधी और दोस्तों की ही मौजूदगी होगी.बता दें कि रोहन खुद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी हैं.
फिलहाल वह यूनिवर्सिटी की सोसायटी ऑफ फेलोज में जूनियर फेलो हैं. वहीं अपर्णा की कुछ पढ़ाई भारत में तो कुछ फॉरेन में हुई है. उन्होंने यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज कनाडा से 10वीं की. इसके बाद अमेरिका के डार्टमाउथ कॉलेज से उन्होंने इकनॉमिक्स में अंडरग्रेजुएशन किया. उन्होंने भारत में मैकिंजी और सिकोइया कैपिटल के साथ काम किया है. अभी वह बेंगलुरु में रहती हैं.
रोहन मूर्ति और अपर्णा कृष्णन की शादी का समय और स्थान फिलहाल कन्फर्म नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें-
तमिलनाडु में भारी बारिश से मचा हाहाकार, दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत
दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, फिलहाल कुछ दिन प्रदूषण से मिल सकती है राहत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)