Delhi Rohini Court Blast: दिल्ली रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट (Rohini district court) मामले में एक साइंटिस्ट(scientist) मास्टर माइंड निकला. पुलिस ने दिल्ली से आरोपी साइंटिस्ट को गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो पकड़े गए साइंटिस्ट ने ही रोहिणी कोर्ट नंबर 102 में बम रखा था. सूत्रों के मुताबिक आरोपी का एक वकील( Advocate) से विवाद चल रहा था, वकील को नुकसान पहुंचाने के लिए ही बम रखा गया था. जानकारी के मुताबिक वारदात वाले दिन काले रंग के कपड़े पहनकर आया था ताकि वो भी वकीलों की तरह दिखे. पुलिस ने आरोपी के कपड़े भी बरामद किए हैं. 


वकील को टारगेट करने के लिए साइंटिस्ट ने किया धमाका


रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट का आरोपी साइंटिस्ट डीआरडीओ(DRDO Scientist) में कार्यरत है, जिसका विवाद एक वकील से था. वकील को टारगेट करने के लिए ये बम धमाका किया गया.
जानकारी के मुताबिक आरोपी अशोक विहार में रहता है. वकील उसी के नीचे वाले फ्लोर में रहता है. दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था. वकील ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया हुआ था. 9 दिसंबर को अदालत में तारीख थी. बताया जा रहा है कि वकील भी तारीख पर पहुंचा था और आरोपी भी.


ये भी पढ़ें:


BSF Shoots Down Drone: पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर के पास दिखा चीन में बना पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराया


9 दिसंबर को रोहिणी कोर्ट रूम में हुआ था धमाका


बता दें कि 9 दिसंबर 2021 को सुबह 10:30 बजे रोहिणी कोर्ट रूम 102 में बम धमाका हुआ था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि स्पेशल सेल की नॉर्थर्न रेंज ने जांच शुरू की. स्पेशल सेल की अन्य यूनिट भी जांच में जुटी थीं. ये मामला इसलिये भी गंभीर था क्योंकि कुछ समय पहले ही रोहिणी कोर्ट में गोली बारी की घटना हुई थी. कोर्ट के बाहर लगे सीसीटीवी और आसपास के फूटेज खंगाले गए. लगभग 1000 घण्टे के फुटेज खंगाले गए. फिर डंप डेटा का एनालिसिस किया गया. उस दिन कोर्ट में जो भी मामले सुनवाई के लिए लगे थे, उन सबके बारे में डिटेल्ड वेरिफिकेशन की गई.