13.65 करोड़ की बरामदगी, पूर्व मंत्री, नेता और बिल्डर के कनेक्शन का शक
नई दिल्ली: दिल्ली में कैश की बरामदगी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ABP न्यूज को सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मिली है कि कैश की बरामदगी में एक पूर्व मंत्री, नेता और बिल्डर का नाम भी सामने आ रहा है. वकील रोहित टंडन से इनकम टैक्स विभाग लगातार पूछताछ कर रहा.
इससे पहले, रात भर इनकम टैक्स की टीम ने रोहित टंडन से उसी कमरे में पूछताछ की है जहां से भारी मात्रा में कैश की रिकवरी हुई थी. रोहित टंडन से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं जिसके आधार पर जल्द ही बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रोहित टंडन नाम के वकील के लॉ फर्म से 13 करोड़ 65 लाख रुपये मिले थे.
रोहित टंडन ने मोबाइल पर LIVE देखी छापेमारी
एबीपी न्यूज को पता चला है कि वकील रोहित टंडन 24 घंटे इस बिल्डिंग पर कड़ी नजर रखता था. नोट वाले इस कमरे में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिसके जरिए रोहित अपने मोबाइल पर पल-पल की तस्वीरें लाइव देख सकता था. रोहित टंडन ने शनिवार रात हुई छापेमारी की तस्वीरें भी अपने मोबाइल पर लाइव देखी थीं.
कहां से आई 13 करोड़ 65 लाख की नकदी
एक वकील के पास 13 करोड़ 65 लाख की नकदी कहां से आई ? लॉ फर्म के दफ्तर में ये पैसे क्यों रखे गए थे ? क्या यहां काले धन को सफेद करने का गोरखधंधा चल रहा था ? बैंक में बैठा वो कौन बेईमान था जिसने 13 हजार हिंदुस्तानियों का हक मारकर दो करोड़ 60 लाख रुपये के नए नोटों को काली कमाई की तिजोरी में पहुंचा दिया ?
इन्हीं सवालों के साथ आयकर विभाग की टीम ने रात भर रोहित टंडन नाम के उस वकील से पूछताछ की जिसके लॉ फर्म पर छापेमारी में 13 करोड़ 65 लाख रुपये बरामद हुए थे, जिसमें दो करोड़ साठ लाख के नए नोट शामिल थे.
'T&T' लॉ फर्म का मालिक है रोहित टंडन
ये पूछताछ दिल्ली के ग्रेटर कैशाल वन में मौजूद व्हाइट हाउस नाम की उसी बिल्डिंग में हुई जिसमें टंडन एंड टंडन लॉ फर्म का दफ्तर है और जहां शनिवार रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी.
बताया जा रहा है कि रोहित टंडन से पूछताछ के वक्त बिल्डिंग में बैंक के कर्मचारी भी मौजूद थे और यहां पंजाब नेशनल बैंक से नोट गिनने की मशीन भी लाई गई थी. यही नहीं रोहित टंडन से पूछताछ की बाकायदा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई है. इनकम टैक्स की टीम को इमारत के केयरटेकर से भी कई अहम सुराग मिले हैं.
कौन है रोहित टंडन ?
बताया जा रहा है कि पेशे से वकील रोहित टंडन लॉबिंग का भी काम करता है. इसके पिता पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं. 6 अक्टूबर को इनकम टैक्स रेड के बाद रोहित टंडन ने 125 करोड रुपये की संपत्ति घोषित की थी. यही नहीं 21 दिन पहले भी इनकम टैक्स ने इसी व्हाइट हाउस में रेड करके 1 करोड 25 लाख के नए नोट पकड़े थे. रोहित टंडन ने 2014 में दिल्ली के पॉश जोरबाग इलाके में 100 करोड़ में एक कोठी खरीदी थी.
2.6 करोड़ के दो-दो हजार के नोट भी मिले थे
रोहित टंडन के दफ्तर से कुल 13 करोड़ 65 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई. इसमें 2-2 हजार वाले 13 हजार नोट भी मिले थे यानि कुल दो करोड़ 60 लाख रुपये के नए नोट.
अगर मान लिया जाए कि एटीएम के बाहर लाइन में लगाने वाला हर शख्स एक बार में 2000 रुपए निकाल सकता है तो 2 करोड़ साठ लाख के ये नोट अगर एटीएम तक पहुंच पाते तो 13 हजार लोगों की जरूरत पूरी हो सकती थी.
सीरियल नंबर में नहीं हैं नोट
दो हजार के इन नए नोटों से एक सुराग ये मिल रहा है कि 2 करोड़ 60 लाख रुपये किसी एक जगह से नहीं जुटाए गए थे क्योंकि ये नोट सीरियल नंबर में नहीं हैं. शक ये भी है कि रोहित टंडन अपने लॉ फर्म के जरिए कालाधन सफेद करने का ठेका ले रहा हो और वही पैसा यहां रखा था. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि ये नोट कुरियर के जरिए रोहित टंडन के व्हाइट हाउस तक पहुंचाए गए थे.
यह भी पढ़ें
ABP की पड़ताल: देश के तीन बड़े निजी बैंकों के एटीएम में कैश का क्या है हाल?
13 करोड़ 65 लाख की छापेमारी को लाईव देख रहा था लॉ फर्म का मालिक रोहित टंडन!
वायरल सचः क्या पुराने 500-1000 के नोट 15 दिसंबर के बाद नहीं होंगे बैंक में जमा?
आपके पैसे पर काले कुबरों का कब्जा, नोटबंदी के बाद 150 करोड़ के नए नोट जब्त