रोहतक फायरिंग: पांच हत्याओं का आरोपी सुखविंदर गिरफ्तार, एक लाख रुपये का था इनाम
शुक्रवार को रोहतक के एक प्राइवेट कॉलेज में आरोपी शख्स सुखविंदर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. सुखविंदर कॉलेज में कुश्ती का ट्रेनर था. हरियाणा पुलिस ने इसका सुराग बताने के लिए एक लाख रुपये का इनाम रखा था.
नई दिल्ली: रोहतक हत्याकांड में पांच हत्याओं के आरोपी सुखविंदर को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस समयपुर बादली थाने की टीम और हरियाणा पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में इसकी गिरफ्तारी हुई है. हरियाणा की पुलिस लगातार सुखविंदर की तलाश कर रही थी. दूसरे राज्यों की पुलिस को भी को-ऑर्डिनेशन के लिए कहा गया था. हरियाणा पुलिस की टीम दिल्ली आई हुई थी. हरियाणा पुलिस ने सुखविंदर का सुराग बताने वाले के लिए एक लाख रुपये का इनाम रखा था.
दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर हरियाणा पुलिस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन किया. पुलिस के मुताबिक, हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सुखवेंद्र दिल्ली की तरफ आ गया था. पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस के जरिए जानकारी मिली थी कि वो समयपुर बादली में हो सकता है.
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार 12 फरवरी को हरियाणा के रोहतक में आरोपी शख्स सुखविंदर ने कॉलेज कैंपस के भीतर खूनी खेल को अंजाम दिया. देव कॉलोनी के निकट स्थित जाट कॉलेज के जिम्नेजियम हॉल में हमलावर ने एक कोच के परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अचानक हुए हमले में परिवार के सदस्य खुद को नहीं संभाल पाए और हमलावर ने एक-एक कर के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इसमें एक महिला और बच्चे की भी जान चली गई.
हरियाणा पुलिस ने रखा था एक लाख रुपये का इनाम
बाद में हरियाणा पुलिस ने आरोपी के बारे में सुराग देने वाले पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की. मारे गए लोगों में कॉलेज कर्मचारी मनोज मलिक, उसकी पत्नी और रेलवे कर्मचारी साक्षी मलिक, एक कुश्ती प्रशिक्षक, सतीश और एक महिला खिलाड़ी शामिल हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा- 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए 16 किसान अब भी लापता