Rohtas Nagar Election Final Results: चुनावी मुकाबले में बीजेपी के जितेंद्र महाजन , आप के सरिता सिंह से जीते

रोहतास नगर इलेक्शन रिजल्ट LIVE: रोहतास नगर विधानसभा सीट से अब तक मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र महाजन के सरिता सिंह आगे चल रहे हैं तो वहीं आप के सरिता सिंह और कांग्रेस के विपिन शर्मा पिछड़ रहे हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 12 Feb 2020 01:50 PM
रोहतास नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार
रोहतास नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने 42वर्षीय विपिन शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि ग्रेजुएट हैं और इनके पास कुल संपत्ति 16,04,46,231 रूपये है. कांग्रेस पार्टी के विपिन शर्मा के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र महाजन और आम आदमी पार्टी के सरिता सिंह चुनाव मैदान में हैं.
उम्मीदवारों की संपत्ति
यहाँ से आप ने सरिता सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है जिनकी कुल संपत्ति 6,98,141 है, भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र महाजन की कुल संपत्ति 1,79,17,623 और कांग्रेस पार्टी के विपिन शर्मा की कुल संपत्ति 16,04,46,231 है. 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के सरिता सिंह ने 7874 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
बीजेपी के जितेंद्र महाजन की हुई जीत
रोहतास नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के जितेंद्र महाजन जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में बीजेपी के जितेंद्र महाजन ने जीत दर्ज की है तो वहीं आप के सरिता सिंह और कांग्रेस के विपिन शर्मा इस दौड़ में पीछे रह गए.
उम्मीदवारों की आयु
रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र से 33वर्षीय सरिता सिंह आप की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं इनके खिलाफ कांग्रेस के जितेंद्र महाजन चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी उम्र 50वर्ष है. कांग्रेस के 42वर्षीय जितेंद्र महाजन भी यहाँ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
बीजेपी के जितेंद्र महाजन आगे
रोहतास नगर विधानसभा सीट पर हुई अब तक की मतगणना में बीजेपी के जितेंद्र महाजन आगे चल रहे हैं, यहाँ पर आम आदमी पार्टी के सरिता सिंह का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र महाजन और कांग्रेस पार्टी के विपिन शर्मा से है. पिछले विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के सरिता सिंह 7874 वोटों के अंतर से जीते थे.
यहाँ 59.69 प्रतिशत हुआ था मतदान
8 फरवरी को हुए मतदान में 59.69 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. यहाँ से आम आदमी पार्टी के सरिता सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र महाजन और कांग्रेस पार्टी के विपिन शर्मा चुनाव मैदान में हैं.
आप के उम्मीदवार
रोहतास नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सरिता सिंह पोस्ट ग्रेजुएट हैं और इनके पास कुल संपत्ति 6,98,141 रूपये है. सरिता सिंह के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र महाजन और कांग्रेस पार्टी के विपिन शर्मा चुनाव मैदान में हैं.
रोहतास नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार
रोहतास नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने 42वर्षीय विपिन शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि ग्रेजुएट हैं और इनके पास कुल संपत्ति 16,04,46,231 रूपये है. कांग्रेस पार्टी के विपिन शर्मा के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र महाजन और आम आदमी पार्टी के सरिता सिंह चुनाव मैदान में हैं.
कैलाश गहलोत की संपत्ति में हुआ है सबसे ज्यादा इजाफा
नजफगढ़ विधानसभा से आम आदमी पार्टी के MLA कैलाश गहलोत की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. 2015 में इनकी संपत्ति 37.45 करोड़ थी जो 2020 में बढ़कर 46.07 करोड़ हो गई है.
रोहतास नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार
रोहतास नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने 50वर्षीय जितेंद्र महाजन को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि ग्रेजुएट हैं और इनके पास कुल संपत्ति 1,79,17,623 रूपये है. जितेंद्र महाजन के खिलाफ यहाँ से कांग्रेस पार्टी के विपिन शर्मा और आम आदमी पार्टी के सरिता सिंह चुनाव मैदान में हैं.
यहाँ 59.69 प्रतिशत हुआ था मतदान
8 फरवरी को हुए मतदान में 59.69 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. यहाँ से आम आदमी पार्टी के सरिता सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र महाजन और कांग्रेस पार्टी के विपिन शर्मा चुनाव मैदान में हैं.
उम्मीदवारों की आयु
रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र से 33वर्षीय सरिता सिंह आप की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं इनके खिलाफ कांग्रेस के जितेंद्र महाजन चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी उम्र 50वर्ष है. कांग्रेस के 42वर्षीय जितेंद्र महाजन भी यहाँ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
आप के सरिता सिंह निकले आगे
अब तक हुई मतगणना में रोहतास नगर विधानसभा सीट पर आप के सरिता सिंह बढ़त बनाये हुए हैं, रोहतास नगर विधानसभा सीट पर मतदान 8 फरवरी को हुआ था. यहाँ पर 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सरिता सिंह और भारतीय जनता पार्टी ने जितेंद्र महाजन को चुनाव मैदान में उतारा था.

बैकग्राउंड

रोहतास नगर विधानसभा सीट मनोज तिवारी के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है, यहाँ पर कुल 59.69 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में से जनता ने किस पर ज्यादा भरोसा किया है बहुत जल्द पता चल जायेगा. शुरूआती रुझान सुबह 8 बजे से आने शुरू हो जाएंगे जिसे आप इस पेज पर भी देख पाएंगे.


रोहतास नगर विधानसभा सीट से AAP ने सरिता सिंह को चुनावी मैदान में उतारकर एक बार फिर उन पर अपना भरोसा जताया है. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जितेंद्र महाजन को ही चुनावी अखाड़े में उतारा है. कांग्रेस पार्टी ने पिछले चुनाव में मिली हार के बाद भी दोवारा विपिन शर्मा पर ही अपना भरोसा जताया है.


सरिता सिंह रिपोर्ट कार्ड: आम आदमी पार्टी के विधायक सरिता सिंह की अटैंडेंस सातवीं विधानसभा में 65% प्रतिशत रही. सरिता सिंह ने अपने कार्यकाल में उन्होंने कुल 61 तारांकित प्रश्न पूछे तो वहीं अतारांकित प्रश्नों की संख्या 51 रही.<>


एग्जिट पोल के आंकड़ें: ABP-C Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस 7 से 9 सीट जीत सकती है. बीजेपी के लिए 1 से 3 सीट का आंकलन किया गया है तो वहीं आम आदमी पार्टी 51.1 वोट प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा 7 से 9 सीटें जीत सकती है. रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आता है जहाँ के सांसद मनोज तिवारी है.


रोहतास नगर विधानसभा सीट का इतिहास:




  • दिल्ली विधानसभा के लिए हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के Alok Kumar ने 24324 पाकर जीत दर्ज की थी यहाँ दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के Babu Krishan Lal रहे थे.

  • तीसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Radhey Shyam Khanna ने भारतीय जनता पार्टी के Alok Kumar को शिकस्त दी थी यहाँ कांग्रेस पार्टी को 22746 वोट और भारतीय जनता पार्टी को 22579 वोट मिले थे.

  • 2003 में हुए चौथे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Ram Babu Sharma विजयी हुए थे और दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के Alok Kumar रहे थे.

  • 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार 45802 पाकर विजयी हुए थे.

  • 2013 में हुए छठवें विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के Jitender Kumar ने आम आदमी पार्टी के Mukesh Hooda को 14943 वोटों से हराया था.

  • 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के सरिता सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के जितेन्द्र महाजन को 7874 वोटों के अंतर से हराया था.


BJP+, INC+ और AAP के उम्मीदवारों के बारे में - ADR रिपोर्ट के अनुसार






































पार्टी का नामप्रत्याशी का नामआयुएजुकेशनआपराधिक मामलेकुल संपत्ति (पिछले ITR Return के अनुसार)
आम आदमी पार्टीसरिता सिंह33पोस्ट ग्रेजुएटकोई आपराधिक मामला नहीं6,98,141
भारतीय जनता पार्टीजितेंद्र महाजन50ग्रेजुएट1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-506 और 1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-3321,79,17,623
कांग्रेस पार्टीविपिन शर्मा42ग्रेजुएटकोई आपराधिक मामला नहीं16,04,46,231

 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.