Ronaldo Returns Man United: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर मैनचेस्टर यूनाइटेड की लाल जर्सी में खेलते नजर आएंगे. रोनाल्डो ने अपने वर्तमान क्लब युवेंटस एफसी (Juventus F.C.) का साथ छोड़ इंग्लिश प्रीमियर लीग की अपनी इस पुरानी टीम के साथ जुड़ने का फैसला किया है. रोनाल्डो के युवेंटस छोड़ मैनचेस्टर यूनाइटेड में शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार अपने रिऐक्शन दे रहे हैं. मुंबई पुलिस जिसे कि सोशल मीडिया पर अपनी क्रीएटिव पोस्ट के लिए जाना जाता है ने भी कोरोना नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए बड़े मजेदार तरीके से इस खबर का इस्तेमाल किया है. सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 





मुंबई पुलिस ने अपने इस मजेदार ट्वीट में लिखा, "उम्मीद है कि आप आज जब बाहर निकलेंगे ( 'ju-vent' out) तो अपना मास्क लगाना नहीं भूलेंगे. एक सिटी (city) के तौर पर ये हमारी प्रीमियर (premiere) ड्यूटी है कि हम यूनाइटेड (United) रहें." मुंबई पुलिस ने बड़े मजेदार तरीके से रोनाल्डो के युवेंटस छोड़ मैनचेस्टर यूनाइटेड में शामिल होने की खबर का इस्तेमाल किया है. मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो की यह दूसरी पारी है. 

रोनाल्डो के पहले मैनचेस्टर सिटी में शामिल होने की लग रही थीं अटकलें 


36 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग की एक अन्य टीम मैनचेस्टर सिटी में शामिल होने की अटकलें चल रहीं थीं. हालांकि इसको लेकर आपसी सहमति ना बन पाने के बाद अंत में रोनाल्डो ने वापस अपने पुराने क्लब से जुड़ने का फैसला किया. रोनाल्डो इटली के क्लब युवेंटस से 2018 में जुड़े थे. इस क्लब के लिए उन्होंने 98 मैचों में 81 गोल किए हैं.


यह भी पढ़ें 


Afghanistan Crisis: अमेरिका ने चेताया, काबुल में एक और आतंकी हमले की आशंका


प्रत्यक्ष कक्षाओं की बहाली पर चर्चा के लिए जेएनयू, डीयू और जामिया के बीच होगी आंतरिक बैठक