'महाभारत' में 'द्रौपदी' का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली का दावा, कहा- भीड़ ने मुझ पर भी किया था हमला
'महाभारत' में 'द्रौपदी' का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली ने दावा किया है कि भीड़ ने उनपर भी साल 2016 में हमला किया था.
!['महाभारत' में 'द्रौपदी' का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली का दावा, कहा- भीड़ ने मुझ पर भी किया था हमला Roopa Ganguly reaction on palghar incident 'महाभारत' में 'द्रौपदी' का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली का दावा, कहा- भीड़ ने मुझ पर भी किया था हमला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/21233339/rupanew.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान बीआर चोपड़ा की महाभारत का प्रसारण होने से इस सीरियल में काम करने वाले सभी किरदार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. महाभारत में कई किरदारों ने अपने अभिनय के दम से दर्शकों का दिल जीता. इन्हीं किरदारों में एक द्रौपदी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस रूपा गांगुली भी हैं.
रूपा गांगुली ने अब महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की चोरी के शक में पीट-पीट कर मारे जाने की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि इस तरह की घटना उनके साथ भी साल 2016 में हुई थी.
मुझे कुछ दीनो से याद आरहा है, 22मई 2016 diamond harbour का घटना 17/18 लोग, पुलिस को साथ लेकर, मुझे गाड़ी से उतारकर रास्ते पे पटक पटक कर मारे थे, गाड़ी तोर फ़ोर किये, दो Brain Haemorrhage झेलने पड़े। बस,मै मर नही गयी, rally driver हू, निकल कर आगयी Feeling sad abt #WB & #Palghar
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) April 20, 2020
उन्होंने ट्वीट किया,''मुझे कुछ दिनों से याद आ रहा है, 22 मई 2016 डायमंड हार्बर की घटना, 17 से 18 लोग, पुलिस को साथ लेकर, मुझे गाड़ी से उतारकर रास्ते पे पटक पटक कर मारे थे, गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ की. दो ब्रेन हेमरेज झेलने पड़े. बस, मैं मर नही गयी, रैली ड्राईवर हूं, निकल कर आ गयी.''
हे कृष्ण हे कृष्ण हे कृष्ण #महाभारत #Mahabharat pic.twitter.com/RE0TJSmek3
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) April 20, 2020
उन्होंने पालघर की घटना पर दुख प्रकट किया और अपनी आपबीती बताते हुए द्रौपदी चीर हरण का एक वीडियो भी साझा किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)