नई दिल्ली: उड़ीसा में हुए बहुचर्चित रोज वैली घोटाले मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मामले के मुख्य आरोपी गौतम कुंडू की पत्नी और बंगाली फिल्मों की हीरोइन सुभ्रा कुंडू को गिरफ्तार किया है. सीबीआई के मुताबिक गिरफ्तारी कोलकाता में हुई और शुभ्रा कुंडू को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए उड़ीसा ले जाया जाएगा ध्यान रहे कि गौतम कुंडू इस मामले में पहले से ही न्यायिक हिरासत में जेल में है.
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आज एक सूचना के आधार पर उड़ीसा में हुए लगभग 12000 करोड रुपए घोटाले के मुख्य आरोपी गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू को कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया गया. सुभ्रा कुंडू से इससे पहले ईडी ने भी पूछताछ की थी और आरोप है कि सुभ्रा जानबूझकर ईडी द्वारा दिए गए अनेक नोटिस पर नहीं आई थी. यह भी आरोप लगाया गया है कि सीबीआई के सवालों से बचने के लिए शुभ कुंडू सीबीआई के सामने कई बार पेश नहीं हुई और जब भी पेश हुई तो उन्होंने पूछे गए सवालों का गोलमोल जवाब दिया जिसके चलते मामले की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी.
सीबीआई के अधिकारी के मुताबिक सीबीआई अधिकारियों को सहयोग ना किए जाने को लेकर आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी के मुताबिक आगे की पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उड़ीसा ले जाया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि कल सुबह कोलकाता की विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है. ध्यान रहे कि रोज वैली घोटाले मामले में आरोप है कि रोज वैली कंपनी के निदेशकों ने अपने निवेशकों को लगभग 12000 करोड़ रुपए का चूना लगाया और उन्हें सुनहरे सपने दिखाकर उनके रुपए लूट लिए.
इस मामले में कुछ नेताओं और नौकरशाहों की गिरफ्तारी भी हो सकती है
इस मामले में यह भी आरोप था कि मामले की बड़ी रकमें कुछ अधिकारियों और अनेक नेताओं तक गई थी हालांकि अभी तक सीबीआई इस मामले में किसी बड़े नेता को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. लेकिन माना जा रहा है कि शुभ्रा की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में कुछ नेताओं और नौकरशाहों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. क्योंकि शुभ्रा से पूछताछ के बाद अनेक राज खुल सकते हैं कि जब यह लूटमार हो रही थी तो कौन से अधिकारी या नेता शुभ्रा या वैली ग्रुप को सपोर्ट कर रहे थे ध्यान रहे कि शुभ्रा बंगाली फिल्मों में हीरोइन का काम भी कर चुकी है.
दिल्ली: साइबर सेल ने किया चीनी हैकर्स की साजिश का पर्दाफाश, 12 लोग गिरफ्तार
आयकर विभाग की कोलकाता में बड़ी छापेमारी, 450 करोड़ रुपए के अवैध लेनदेन का खुलासा