रोशनी जमीन घोटाला: गुपकार गठबंधन पर बीजेपी का हमला, कहा- वास्तव में ये ‘गैंग ऑफ लैंड ग्रैबर्स’ है
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कश्मीर की स्वायत्तता की आवाज़ उठाने का झूठा बहाना बनाकर नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी के नेता सिर्फ अपने परिवार के लिए ही सुविधाएं जुटाते रहे.
नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जम्मू-कश्मीर के रोशनी जमीन घोटाला मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर 7 कनाल जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने का आरोप लगाया. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 25 हजार करोड़ रुपये के ‘रोशनी जमीन घोटाले’ में गुपकार गठबंधन में शामिल कई राजनीतिक दलों के नेताओं का नाम सामने आए हैं, जिसमें फारूक अब्दुल्ला का नाम भी शामिल है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कश्मीर की स्वायत्तता की आवाज़ उठाने का झूठा बहाना बनाकर कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के नेता सिर्फ अपने परिवार के लिए ही सुविधाएं जुटाते रहे. वास्तव में गुपकार गठबंधन ‘गैंग ऑफ लैंड ग्रैबर्स’ है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू कश्मीर में रोशनी एक्ट का दुरूपयोग कर कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के नेताओं ने सरकारी जमीन का बंदरबांट कर निजी फायदे के लिए अवैध तरीके से उस पर कब्जा किया. अब्दुल्ला परिवार सहित कई राजनीतिक और जाने-माने लोगों ने इसका फायदा उठाया. जिसे जहां मौका लगा, उसने वहां लूट मचाई. फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया माटू और बहनोई के नाम भी कब्जे की सूची में शामिल हैं. यहां तक कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का दफ्तर भी रौशनी एक्ट का गलत फायदा उठाकर गैर-कानूनी तरीके से बनाया गया. जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस का दफ्तर शेर-ए-कश्मीर भवन को रोशनी एक्ट के तहत 3 कनाल 16 मरला सरकारी जमीन पर बना है, जबकि श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस का दफ्तर भी 3 कनाल 16 मरला सरकारी जमीन कब्जा कर बनाया गया है. बीजेपी ने इस एक्ट के तहत लैंड अलॉटमेंट अविलंब रद्द करने की मांग की है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने 1998 में सजवान में 3 कनाल जमीन खरीदी थी. इसके बाद उन्होंने अवैध तरीके से 7 कनाल जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया. यह प्रभावशाली लोगों द्वारा की गई लूट थी. इस गड़बड़ी के लिए उन्होंने रोशनी अधिनियम का दुरुपयोग किया गया. बाद में उच्च न्यायालय ने रोशनी अधिनियम को असंवैधानिक घोषित कर दिया था.
दरअसल, जम्मू के सजवान में फारूक अब्दुल्ला का मकान है जो 10 कनाल जमीन पर बना हुआ है. आरोप है कि इस 10 कनाल जमीन में 3 कनाल जमीन फारूक अब्दुल्ला की है जबकि बाकी 7 कनाल जमीन जंगल की है, जिस पर रोशनी एक्ट का दुरूपयोग करते हुए अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला समेत कश्मीर के तमाम बड़े नेताओं के चेहरों से नकाब उतर गया है. हाई कोर्ट के आदेश में उन नेताओं की पहली सूची सार्वजनिक हुई है जिन्होंने सरकार की संपत्ति को अपनी और परिवार की संपत्ति में बदल दिया था. जांच में पीडीपी सरकार में वित्त मंत्री रहे डॉ हसीब द्राबू समेत कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई पूर्व मंत्रियों, नौकरशाहों, व्यापारियों और इनके रिश्तेदार भी शामिल हैं. इन्होंने गरीबों के घर रोशन करने के नाम पर बनाए गए कानून की आड़ लेकर करोड़ों की सरकारी जमीन हड़प ली. बताया जाता है कि हजारों करोड़ के इस घोटाले में शामिल लोगों की अभी तीन से चार और सूची आएंगी, इस घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है.
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर राज्य भूमि अधिनियम, 2001 तत्कालीन फारूक अब्दुल्ला सरकार गरीब तबके के लोगों को विधिपूर्वक जमीन उपलब्ध कराने और जल विद्युत परियोजनाओं के लिए फंड इकट्ठा करने के उद्देश्य से लेकर आई थी. इस कानून को रोशनी नाम दिया गया.
इस कानून के अनुसार, भूमि का मालिकाना हक उसके अनधिकृत कब्जेदारों को इस शर्त पर दिया जाना था कि वे लोग मार्केट रेट पर सरकार को भूमि का भुगतान करेंगे. इसकी कट ऑफ 1990 में तय की गई थी. शुरुआत में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले किसानों को कृषि के लिए मालिकाना हक दिया गया. हालांकि इस अधिनियम में दो बार संशोधन किए गए जो मुफ्ती सईद और गुलाम नबी आजाद की सरकार के कार्यकाल में हुए. उस दौरान इस कानून की कट ऑफ पहले 2004 और बाद में 2007 कर दी गई.
2014 में सीएजी की रिपोर्ट आई जिसमें खुलासा हुआ कि 2007 से 2013 के बीच जमीन ट्रांसफर करने के मामले में गड़बड़ी हुई. सीएजी रिपोर्ट में दावा किया गया कि सरकार ने 25 हजार करोड़ के बजाय सिर्फ 76 करोड़ रुपये ही जमा कराए. हाई कोर्ट ने नौ अक्टूबर को अपने आदेश में तमाम आवंटनों को रद्द करते हुए सीबीआई को घोटाले की जांच सौंपी थी. इसके बाद इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है.
BSF के साथ हुई फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान ने माना- कल सीमा पर मारा गया शख्स उसी के यहां का है