Court Summon: AAP नेता आतिशी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, केजरीवाल भी हैं आरोपी, जानें मामला
Court Summon To Atishi: राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के मानहानि केस को स्वीकर कर लिया. इसके बाद उन्होंने आतिशी को 29 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए तलब किया.
![Court Summon: AAP नेता आतिशी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, केजरीवाल भी हैं आरोपी, जानें मामला Rouse Avenue Court issue summon to AAP Leader Atishi Marlena defamation case Arvind Kejriwal BJP Court Summon: AAP नेता आतिशी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, केजरीवाल भी हैं आरोपी, जानें मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/cd270d706ecada95d2ceddc49975b72a1716352794100645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atishi Gets Court Summon: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार (28 मई) को आम आदमी पार्टी की नेता और AAP सरकार में मंत्री आतिशी के खिलाफ समन जारी किया. आतिशी के खिलाफ ये समन मानहानि मामले में जारी किया गया है. कोर्ट ने आतिशी को 29 जून को पेश होने के लिए तलब किया है. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आरोपी हैं.
दिल्ली बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. AAP नेता आतिशी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी की ओर से आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. इसी बयान के खिलाफ बीजेपी नेता ने मानहानि का केस किया था.
बढ़ सकती हैं आतिशी की मुश्किलें
राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के मानहानि केस को स्वीकर कर लिया. इस मामले में आतिशी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. 1 जून को पंजाब में लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. ऐसे समय में आतिशी के खिलाफ समन जारी होना पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है.
गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता पहले से ही जेल में हैं. वहीं, दिल्ली सरकार के खिलाफ कई मामलों की जांच के आदेश उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दे रखे हैं.
AAP के शीर्ष नेताओं पर जांच एजेंसियों का फंदा
दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अंतरिम जमानत पर हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी इसी मामले में जमानत पर हैं. मनीष सिसोदिया इस मामले में अभी भी जेल में ही हैं. वहीं, सत्येंद्र जैन आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)