Delhi Excise Policy Case: के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा
K Kavitha Judicial Custody: दिल्ली आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने के कविता को उनके घर से गिरफ्तार किया था.
Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की गिरफ्त में बीआरएस नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्र शेखर राव (केसीआर) की बेटी के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं, के. कविता की अंतरिम जमानत पर राऊज एवेन्यू कोर्ट 1 अप्रैल को सुनवाई करेगा. इससे पहले ईडी ने के. कविता को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए अदालत में आवेदन दाखिल किया था.
ईडी ने न्यायिक हिरासत के आवेदन में कहा, "के. कविता बहुत प्रभावशाली हैं, ऐसे में वो गवाहों को प्रभावित कर सकती हैं. अगर उनको जमानत दी गई तो वो सबूतों को नष्ट कर सकती हैं और मौजूदा जांच को प्रभावित कर सकती हैं. इस मामले में ईडी आरोपी की भूमिका की जांच लगातार कर रही है और अपराध के जरिए कमाई गई आय का पता लगाने की कोशिश कर रही है. जो लोग इस अपराध की आय से जुड़े हुए हैं उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है."
'के. कविता के खिलाफ हैं मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत'
ईडी ने आगे कहा, "आर्थिक अपराध की जांच सामान्य अपराध की जांच से ज्यादा कठिन है क्योंकि आर्थिक अपराध करने वाले साधन संपन्न और प्रभावशाली होते हैं. इनकी समाज में भी गहरी पेंठ होती है. अपराध की साजिश बेहद शातिराना तरीके से करते हैं. इसीलिए जांच को आगे बढ़ना कई बार कठिन होता है."
साथ ही, न्यायिक हिरासत के आवेदन की कॉपी में लिखा है कि इस बात के साक्ष्य हैं कि के. कविता ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर साजिश रची और पॉलिसी में एंट्री के लिए 100 करोड़ रुपये की रिश्वत आगे पहुंचाई. जिसके बाद proceed of crime के जरिए के. कविथा ने कंपनी मेसर्स इंडोस्पिरिट में अपने करीबी अरुण पिल्लई को मुखोटा बनाकर 192.8 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की. इतना ही नहीं इस आबकारी घोटाले में के. कविता ने अलग-अलग तरीके से अपराध की आय से कुल 292.8 करोड़ रुपये कमाए.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest: ईडी की हिरासत से केजरीवाल ने कैसे जारी किए आदेश, बीजेपी ने की जांच की मांग