Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट से राहत के साथ चेतावनी, दुबई में रहने को लेकर माफी हुई स्वीकार
Robert Vadra News: रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) के खिलाफ विदेश यात्रा के दौरान नियम और शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप था. वह बिना इजाजत चार दिन दुबई में रुके थे.
Robert Vadra Relief: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) की माफी स्वीकार कर ली गई. वाड्रा ने विदेश यात्रा की अनुमति के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने को लेकर कोर्ट से माफी मांगी थी. इसे अब कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. हालांकि, कोर्ट ने उन्हें भविष्य में सावधान रहने की चेतावनी दी है.
12 अगस्त, 2022 को वाड्रा को दुबई, इटली और स्पेन जाना था, जिसमें शर्त रखी गई थी कि वह दुबई से कनेक्टिंग फ्लाइट लंदन के लिए ले सकते हैं. इसके बाद भी वह दुबई में चार दिन रहे. इसपर राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की और मांग की कि रॉबर्ट वाड्रा की एफडी जब्त की जाए और उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाए.
भविष्य में सावधान रहने की चेतावनी
वाड्रा को कोर्ट ने दुबई में रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. इसपर उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि उन्हें चिकित्सकीय आवश्यकता के कारण दुबई में रहना पड़ा था. विशेष सीबीआई न्यायाधीश नीलोफर आबिदा परवीन ने बताया कि उन्होंने अपनी गलती के लिए कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी थी, जिसे स्वीकार किया गया है. वाड्रा को भविष्य में सावधान रहने की भी चेतावनी दी गई है.
मेडिकल इमरजेंसी बताया गया कारण
वाड्रा ने दुबई में चार दिन रहने के लिए पर्याप्त कारण और संतोषजनक स्पष्टीकरण दिखाया है. हालांकि, उन्होंने अपनी गलती भी मानी थी और खेद जताया था. इसे मेडिकल इमरजेंसी के मद्देनजर जरूरी बताया गया. उन्होंने बिना शर्त और स्पष्ट रूप से इसके लिए माफी भी मांगी.
यह भी कहा गया था कि वह अपनी आगे की यात्रा शुरू करने से पहले दुबई में रुके थे क्योंकि उनके बाएं पैर में डीप वेन थ्रोम्बोसिस (Deep Vein Thrombosis) था और उन्हें लंबी दूरी की उड़ानों के बीच उचित आराम करने की सलाह दी गई थी. बाएं पैर में सूजन और दर्द के कारण उन्हें 27 अगस्त, 2022 को दुबई में चिकित्सा सलाह लेनी पड़ी. इसपर उन्हें उपचार की सलाह दी गई.
ये भी पढ़ें: