Delhi Liquor Scam: 'एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं AAP और केजरीवाल', ED की कोर्ट में दलील; फैसला रखा सुरक्षित
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. ED के वकील ने कोर्ट में कहा कि AAP और अरविंद केजरीवाल एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.
![Delhi Liquor Scam: 'एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं AAP और केजरीवाल', ED की कोर्ट में दलील; फैसला रखा सुरक्षित Rouse Avenue Court will give Verdict on 4th June regarding Charge Sheet filed against Arvind Kejriwal and AAP on Delhi Liquor Policy Scam Delhi Liquor Scam: 'एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं AAP और केजरीवाल', ED की कोर्ट में दलील; फैसला रखा सुरक्षित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/d718cf2a46cec695e7d5e4d383d9a3df1716877323493528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Liquor Scam: आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट 4 जून को फैसला सुनाएगी.
दरअसल, दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर सुनवाई हुई. ED की तरफ से जोएब हुसैन ने कोर्ट में बताया कि ये ऐसा मामला है, जिसमें PMLA की धारा 70(1) और 70(2) दोनों को लागू किया जाना है.
ED के वकील ने कोर्ट में क्या कहा?
जोएब हुसैन ने ये भी कहा कि AAP और अरविंद केजरीवाल दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. हुसैन ने अक्षय मलहोत्रा के बयान को पढ़ा जो पुष्टि करता है कि नायर सीधे केजरीवाल को रिपोर्ट कर रहे थे. हुसैन समीर महेंद्रू के बयान का हवाला दे रहे थे, जो नायर और अरविंद केजरीवाल के बीच संबंधों के बारे में तथ्य की पुष्टि करता है. उन्होंने बताया कि नायर हमेशा सीएम आवास पर पाए जाते थे.
Delhi's Rouse Avenue Court reserves order on ED's Supplementary chargesheet (prosecution complaint) filed against Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party (AAP) in connection with a money laundering case related to Excise Policy case. The Court fixed June 4 for…
— ANI (@ANI) May 28, 2024
ED के वकील ने किया इन लोगों का जिक्र
ईडी के वकील हुसैन ने सुरेश मेनन के बयान का भी जिक्र किया. बता दें कि सुरेश मेनन इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन्स एसोसिएशन (ISWA) के सचिव थे. हुसैन ने राउज एवेन्यू कोर्ट में बकार्डी इंडिया के सीईओ रंधावा का भी जिक्र किया.
क्या है मामला?
दरअसल, ये मामला दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ा है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी, इसके बाद ईडी ने सीबीआई की FIR का संज्ञान लेते हुए इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. फिलहाल वह एक जून तक जमानत पर हैं.
यह भी पढ़ें- 'CJI के पास जाइए', अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग लेकर पहुंचे केजरीवाल से जज ने क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)