Route Diversion: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का शिलान्यास करेंगे और साथ ही जनसभा को संबोधित भी करेंगे. यह कार्यक्रम जेवर-बुलंदशहर मार्ग पर होने वाला है जिसके मद्देनजर दिनभर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. लोगों को परेशानी ना हो इसे देखते हुए जनसभा में आने वाली सभी गाड़ियों को व्यवस्थित रूप से लगाने के लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किंग बनाई जाएगी और ड्राइवरों को गाड़ियां अलॉटेडे जगहों पर ही पार्क करने की अनुमति होगी. वहीं नियम के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
वहीं इस बीच सड़कों पर ट्रैफिक ना लगे इसलिए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है.
- बुलंदशहर-सिकंदराबाद से जेवर की ओर जाने वाले लोगों को कस्बा झाजर और कस्बा जहांगीरपुर की ओर से जाना होगा.
- जेवर, पलवल, यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा, सिकंदराबाद-बुलंदशहर की ओर जाने वाली गाड़ियों को जेवर-खुर्जा मार्ग से कस्बा जहांगीरपुर से कस्बा झाजर होकर जाना होगा.
- जेवर-बुलन्दशहर मार्ग और सबौता तिराहा पर बैरियर लगाया गया है ताकि यात्रियों को आना जाना रोका जा सके. इस रास्तों से आगे केवल जनसभा में शामिल होने वाली गाड़ियों को ही जाने की अनुमति मिलेगी.
- थोरा गांव भटटा तिराहा पर किसी भी तरह की भारी वाहन का जाना प्रतिबंधित है. इस रास्ते से बस, ट्रक आदि का आवागमन रोका गया है. कार्यक्रम अटेंड करने आने वाले लोग पार्किंग पी-7 में अपनी गाड़ियां लगा पाएंगे.
- फलैदा की ओर से आकर नगला छित्तर गांव की ओर जाने वाले यातायात को यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे फलैदा रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.
यह होगी पार्किंग व्यवस्था
- VIP गाड़ियां जो साबौता गांव की ओर से आने वाली है उनके लिए बनवारी वास गेट के अंदर दाहिने ओर पी-8 में पार्किंग बनाई गई है. उस तरफ से आने वाले लोग अपनी गाड़ियां पी-8 में पार्क कर पाएंगे.
- झाजर या बुलंदशहर से आने वाले VIP गाड़ियों को रनेहरा पुलिस चौकी के पीछे पाकिर्ंग पी-4 में पार्क करने की अनुमति होगी.
- नोएडा, जेवर और दादरी की ओर से आने वाली VIP गाड़ियां, बस या ट्रैक्टरों को किशोरपुर गांव के आगे पाकिर्ंग पी-1 में पार्क कराया जायगा.
- मीडिया के सभी वाहन पाकिर्ंग पी-3 में पार्क किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: